विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 07, 2023

दिल्ली-गुड़गांव की सड़कों पर लाल ‘जादुई कालीन’ पर घूमता दिखा अलादीन, देखने वाले रह गए दंग

सोचिए की कहानियों वाला अलादीन अगर आपको सड़क पर घूमता नजर आ जाए तो आप क्या करेंगे. गुड़गांव और दिल्ली की सड़कों पर कुछ लोगों ने अलादीन और उसके जादुई कार्पेट को देखा और हैरत में पड़ गए.

Read Time: 2 mins
दिल्ली-गुड़गांव की सड़कों पर लाल ‘जादुई कालीन’ पर घूमता दिखा अलादीन, देखने वाले रह गए दंग
कहानियों वाला अलादीन लाल कालीन पर घूमता आया नजर!

अलादीन (Aladdin) और उसका जादुई कालीन बचपन की यादों का हिस्सा है. बचपन में हममें से अधिकांश लोग उस शानदार कालीन पर सवारी करना चाहते थे और अपनी विशेज को पूरा करने के लिए एक जिन्न चाहते थे. सोचिए की कहानियों वाला अलादीन अगर आपको सड़क पर घूमता नजर आ जाए तो आप क्या करेंगे. गुड़गांव और दिल्ली की सड़कों पर कुछ लोगों ने अलादीन और उसके जादुई कार्पेट को देखा और हैरत में पड़ गए. दरअसल, अलादीन की कहानियों की उन यादों को गुरुग्राम बेस्ड एक कंटेंट क्रिएटर केविन कौल ने ताजा कर दिया है.

केविन को अक्सर अलादीन की तरह कपड़े पहन अपनी ‘जादुई कालीन' पर सड़कों पर घूमते और लोगों का अभिवादन करते हुए देखा जाता है. जहां कुछ लोगों को केविन का लुक और उसका स्टाइल पसंद आया तो वहीं दूसरों को आश्चर्य होता है कि कालीन कैसे घूम रहा है.

रेडिट पर शेयर किए गए एक वीडियो में, केविन अलादीन की तरह ड्रेसअप होकर सड़कों पर स्केटबोर्ड की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह लोगों से हाथ मिलाते हैं और एक दुकान से आइसक्रीम भी खरीदते हैं. क्लिप मूल रूप से जनवरी 2022 में शेयर किया गया था, Reddit पर फिर से सामने आई है.

वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, चालान कटा क्या. केविन ने जवाब में लिखा, जाहिर तौर पर, स्केटबोर्डिंग के कोई कानून नहीं हैं इसलिए मेरे पास कोई चालान नहीं था. दूसरे ने लिखा, ये क्या मजाक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शख्स ने 6 साल पहले Flipkart पर ऑर्डर की थी चप्पल, कभी घर नहीं पहुंचा सामान, अब कंपनी से आया कॉल और फिर...
दिल्ली-गुड़गांव की सड़कों पर लाल ‘जादुई कालीन’ पर घूमता दिखा अलादीन, देखने वाले रह गए दंग
अगर 10 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे सांप को ढूंढ निकाला, तो समझिए आपकी नज़र से बचके कोई निकल नहीं सकता
Next Article
अगर 10 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे सांप को ढूंढ निकाला, तो समझिए आपकी नज़र से बचके कोई निकल नहीं सकता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;