ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एक महिला को मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) के चिकन के बर्गर के अंदर से छोटी से मेटल रॉड (Metal Rod In Burger) निकली. बुधवार को एडा ट्यूपा नाम की महिला ने फेसबुक पर ओक नोट लिखा और तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें देखा जा सकता है कि बर्गर के अंदर एक मेटल रॉड फंसी है. ये मेटल रॉड आधा बर्गर खाने के बाद नजर आया. द सन के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट में सिडनी निवासी ने 'चिकन एन चीज़' बर्गर खरीदा था.
TikTok के नए चैलेंज ने उड़ाए मां-बाप के होश, बच्चे हो रहे बेहोश, टूट रही हड्डियां... देखें Video
एडा ट्यूपा ने बर्गर की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''देखिए चिकन एंड चीज बर्गर के अंदर से मुझे क्या मिला. मेरा दांत लगभग टूट ही गया. उन्होंने बताया कि वो अपनी तीन साल की भतीजी को ये बर्गर देने वाली थीं. उनके फेसबुक पोस्ट पर कई कमेंट्स आए हैं, जिसमें लोग हैरानी जता रहे हैं.
एडा ट्यूपा का कहना है कि बर्गर के बीच मेटल रॉड आने से उनके दांत में तेज दर्द हो रहा है. 7 News Australia से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैंने जब अपने दांतों से बर्गर को चबाया तो लगा कि अदर कांच का टुकड़ा है. लेकिन बाहर निकालकर देखा तो एक छोटी सी मेटल रॉड थी.''
MS Dhoni का मेकअप करती दिखीं बेटी जीवा, चेहरे पर ऐसे चलाया ब्रश, वायरल हुआ ये Video
वह फिर बर्गर को मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट में ले गई, जहां मैनेजर ने उनको रिफंड दिया और दूसरा बर्गर देने की पेशकश की. 7 News से बात करते हुए मैकडॉनल्ड्स के स्पोकपर्सन ने कहा कि वो इस घटना की जांच करेंगे. उन्होंने कहा, ''हमें दुख है कि ऐसी घटना हुई. हम मामले की जांच कर रहे हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं