यह ख़बर 12 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मौसम मिशन : मेघा ट्रॉपिक्स सैटेलाइट लॉन्च

खास बातें

  • श्रीहरिकोटा से मेघा ट्रॉपिक्स सैटेलाइट बुधवार को लॉन्च कर दिया गया। यह अपने साथ तीन छोटे उपग्रह भी ले गया है।
New Delhi:

प्रक्षेपण के इतिहास में एक नया कीर्तिमान रचते हुए भारत के सफलतम पीएसएलवी-सी 18 राकेट ने सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से एक शानदार उड़ान भरते हुए भारत-फ्रांसीसी उपग्रह मेघा-ट्रॉपिक्स को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया जिसके साथ वैश्विक उष्णकटिबंधीय मौसम को समझने में मदद के लिए एक अहम अभियान को पूरा कर लिया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के जांचे परखे ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (पीएसएलवी) ने तीन नैनो उपग्रहों- वेसलसैट-1 (लक्जमबर्ग), एसआरएमसैट (एसआरएम विश्वविद्यालय, चेन्नई) और जुगनू (आईआईटी, कानपुर) को भी कक्षा में स्थापित किया है। इसरो के प्रमुख के राधाकृष्णन ने कहा कि चार उपग्रहों को सुबह 11 बजे पीएसएलवी की रवानगी के बाद 26 मिनट की अवधि में एक के बाद एक कक्षा में स्थापित कर दिया गया। राधाकृष्णन ने इसे एक बड़ी सफलता करार दिया है। उन्होंने प्रक्षेपण के बाद वैज्ञानिकों से कहा, पीएसएलवी-सी18 ने एक बड़ी सफलता अर्जित की। एकदम सटीक तरीके से चार उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया गया और पृथ्वी से 867 किलोमीटर की दूरी पर हमने जो करने की योजना बनायी थी और जो काम संपन्न हुआ, उसमें सिर्फ दो किलोमीटर का अंतर आया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com