विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

लॉकडाउन में सीमा पर तैना था फौजी, बेटी का बर्थडे मनाने के लिए पुलिस ने किया कुछ ऐसा...

जन्मदिन मनाने के लिए पुलिस कर्मी केक और उपहार लेकर पहुंचे. थाना गोविंद नगर क्षेत्र की महाविद्या कालोनी निवासी इस परिवार की यह बिटिया आज एक साल की हो गयी. बच्ची के पिता फौजी हैं और देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं.

लॉकडाउन में सीमा पर तैना था फौजी, बेटी का बर्थडे मनाने के लिए पुलिस ने किया कुछ ऐसा...
जब सीमा पर तैनात फौजी की बिटिया का पहला जन्मदिन मनाने पहुंची मथुरा पुलिस

जन्मदिन मनाने के लिए पुलिस कर्मी केक और उपहार लेकर पहुंचे. थाना गोविंद नगर क्षेत्र की महाविद्या कालोनी निवासी इस परिवार की यह बिटिया आज एक साल की हो गयी. बच्ची के पिता फौजी हैं और देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं.

ऐसे में बच्ची की मां ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस व मथुरा के पुलिस अधिकारियों के नाम संदेश डाला कि उसका जन्मदिन कैसे मनाया जाएगा.

उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब कुछ ही समय बाद तीन कार व कई बाइकों पर सवार ‘यूपी-112' सर्विस के अधिकारी व पुलिसकर्मी उनके घर एक बर्थडे-केक व ढेर सारे गुब्बारे तथा उपहार आदि लेकर पहुंच गए.

बच्ची की बैंकर मां समेत परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में केक कटवाकर उसका पहला जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया. जो सभी के लिए अविस्मरणीय यादगार बन गया. परिवार ने इस कदम के लिए पुलिस का आभार प्रकट किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com