Mars and Earth Opposition: 15 साल बाद पृथ्वी के सबसे करीब मंगल ग्रह.
मंगल ग्रह (Mars) 15 साल बाद आज (31 july 2018) पृथ्वी के सबसे करीब नजर आ रहा है. आज पृथ्वी से मंग्रल ग्रह की दूरी 57.6 मिलियन किमी है. इससे पहले 2003 में मंग्रल ग्रह पृथ्वी के सबसे करीब था. उस समय पृथ्वी से इसकी दूरी 55.7 मिलियन किलोमीटर थी. जहां पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 से ज्यादा दिन लगते हैं, वहीं मंग्रल ग्रह को 687 दिन लगते हैं.
मंगल ग्रह पर मिला तरल पानी, NASA के वैज्ञानिकों ने की भूमिगत झील होने की बात
क्या है Mars opposition?
कक्षीय गति (Orbital motion) और परिधि के चक्कर (Round circumference) के अंतर के कारण हर 26 महीने में पृथ्वी सूर्य और मंगल के बीच में आ जाती है. उस दौरान मंगल ग्रह और सूर्य पृथ्वी के विपरीत दिशा में होते हैं. इसे ही Mars opposition कहा जाता है.
मंगल ग्रह 15 वर्षों में पहली बार पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचेगा
NASA के मुताबिक, मंगल इसके बाद इतने करीब 60 हजार साल बाद ही नजर आएगा. यानी 2287 में इतने करीब नजर आएगा. मंगल ग्रह को देखने के लिए पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्द्ध (Southern Hemisphere) सबसे बेस्ट जगह है. यानी अनटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अमेरिका जैसी जगह पर अच्छे से देखा जाता है.
क्या मंगल ग्रह पर हैं एलियन? तलाशने के लिए नासा ने बनाई प्रयोगशाला
यानी भारत में इसे आसानी से नहीं देखा जा सकेगा. देखने के लिए आपको टेलिस्कोप की जरूरत होगी, जिसके लेंस बड़े हों. आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं. YouTube live stream के जरिए आप देख सकते हैं. NASA की Griffith Observatory इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कर रही है. जहां आप आसानी से देख सकते हैं.
मंगल ग्रह पर मिला तरल पानी, NASA के वैज्ञानिकों ने की भूमिगत झील होने की बात
क्या है Mars opposition?
कक्षीय गति (Orbital motion) और परिधि के चक्कर (Round circumference) के अंतर के कारण हर 26 महीने में पृथ्वी सूर्य और मंगल के बीच में आ जाती है. उस दौरान मंगल ग्रह और सूर्य पृथ्वी के विपरीत दिशा में होते हैं. इसे ही Mars opposition कहा जाता है.
मंगल ग्रह 15 वर्षों में पहली बार पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचेगा
NASA के मुताबिक, मंगल इसके बाद इतने करीब 60 हजार साल बाद ही नजर आएगा. यानी 2287 में इतने करीब नजर आएगा. मंगल ग्रह को देखने के लिए पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्द्ध (Southern Hemisphere) सबसे बेस्ट जगह है. यानी अनटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अमेरिका जैसी जगह पर अच्छे से देखा जाता है.
क्या मंगल ग्रह पर हैं एलियन? तलाशने के लिए नासा ने बनाई प्रयोगशाला
यानी भारत में इसे आसानी से नहीं देखा जा सकेगा. देखने के लिए आपको टेलिस्कोप की जरूरत होगी, जिसके लेंस बड़े हों. आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं. YouTube live stream के जरिए आप देख सकते हैं. NASA की Griffith Observatory इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कर रही है. जहां आप आसानी से देख सकते हैं.
Mars Comes Close to Earth LIVE STREAMING-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं