विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

इस शहर को ये क्या हुआ, कहीं आग है, कहीं धुंआ-धुंआ... घने कोहरे की चादर से ढकी दिल्ली, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने घने कोहरे की छवियों और वीडियो के साथ पोस्ट शेयर करके ठंडे मौसम और घने कोहरे पर एक मौसम को लेकर अपना सुखद एहसास ज़ाहिर किया.

इस शहर को ये क्या हुआ, कहीं आग है, कहीं धुंआ-धुंआ... घने कोहरे की चादर से ढकी दिल्ली, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स
इस शहर को ये क्या हुआ, कहीं आग है, कहीं धुंआ-धुंआ...

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) बुधवार को सर्दियों के सबसे घने कोहरे में ढक गया, जिससे एनसीआर के सभी इलाकों में अंधेरा छा गया और दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई. कोहरे की घनी चादर ने परिवहन के विभिन्न साधनों में अव्यवस्था पैदा कर दी है, 110 से अधिक उड़ानें रोक दी गईं और 25 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 31 दिसंबर तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है, जिससे सड़क दृश्यता प्रभावित होगी. लेकिन, सोशल मीडिया यूजर्स तो मज़े लेने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते. दिल्ली में छाए घने कोहरे को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने ढेरों मीम्स शेयर किए, जिन्हें देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने घने कोहरे की छवियों और वीडियो के साथ पोस्ट शेयर करके ठंडे मौसम और घने कोहरे पर एक मौसम को लेकर अपना सुखद एहसास ज़ाहिर किया.

दिल्ली के कोहरे पर एक पोस्ट में, एक यूजर ने बाइक चलाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया गया कि उसका जीवन कोहरे के समान है- मंजिल साफ है, लेकिन रास्ता नहीं.

एक यूजर ने डिओडोरेंट विज्ञापन पंचलाइन को इस्तेमाल करके अपनी भावनाओं को ज़ाहिर किया.

एक्स यूजर चेस्टा गुप्ता ने भारत में एक सरकारी धूम्रपान विरोधी विज्ञापन से लिए गए एक मीम शेयर किया. उनकी पोस्ट में एक विभाजित छवि थी: एक तरफ लोगों को आग से हाथ तापते हुए दिखाया गया था, और दूसरे में घने कोहरे के बीच सड़क पर चलते हुए एक शख्स को दिखाया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com