
11 फरवरी को रुझान आने के साथ ही दिल्ली में किस पार्टी की जीत होगी इसकी तस्वीर साफ होते हुए नजर आ रही है. इसके साथ ही ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर आगे बनी हुई है, जबकि भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों का भी आंकड़ा पार करते हुए नहीं दिख रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी अब तक अपना खाता नहीं खोल पाई है और शून्य पर बरकरार है. इसी बीच मनोज तिवारी को उनके एक ट्वीट के लिए ट्रोल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Results 2020: उतार पर है 'मोदी लहर', BJP ने दो साल में गंवाए सात सूबे
अपने इस ट्वीट में मनोज तिवारी ने लिखा था, ''मेरे इस ट्वीट को संभाल कर रखना... ये सभी एग्जिट पोल फेल हो जाएंगे... बीजेपी 48 सीट लेकर आएगी और सरकार बनाएगी... कृप्या ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना न बनाएं''.
ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail..
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 8, 2020
मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा..
भाजपा दिल्ली में ४८ सीट ले कर सरकार बनायेगी .. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे..
इसके बाद अब रुझानों के सामने आने के बाद से ही कई लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी और मनोज तिवारी को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस पर लिखा है, ''करवा ली बेज्जती...'' यहां देखें ट्वीट्स
Manoj Tiwari : BJP will win 48 seats
— Muhammad Amanullah (@__ladka__) February 11, 2020
*gets stuck on 18 seats*#DelhiElectionResults
Whole Delhi : pic.twitter.com/hLn707jGmI
भईया और कितना बेइज्जत करोगे अपने आप को। कौनहू काम काज करिबे या नाहि जब दैखि बकलोली। pic.twitter.com/wZFmAo2Knz
— Mukesh Juyal (@MukeshJuyal11) February 8, 2020
rinkiya Ke Papa ab bolo
— Javed khan (@Javedkh80397913) February 11, 2020
गौरतलब है कि मनोज तिवारी ने 8 फरवरी को यह ट्वीट किया था और सभी एग्जिट पोल्स को नकार दिया था. हालांकि, अब उन्हें इस पर लोग ट्रोल कर रहे हैं. रुझानों के मुताबिक अब तक बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं