
UP Police ने 'द फैमिली मैन 2' के चेल्लम सर को लेकर किया ऐसा ट्वीट, मनोज बाजपेई ने दिया मजेदार रिएक्शन
अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' (The Family Man) इन दिनों खूब चर्चा में है. हाल ही में इस शो का सेकेंड सीजन 'द फैमिली मैन 2' (The Family Man 2) एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज किया गया है. इस शो का एक कैरेक्टर चेल्लम सर (Chellam Sir) सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. चेल्लम सर की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि यूपी पुलिस (UP Police) ने अपने एक ट्वीट में चेल्लम सर की तस्वीर का इस्तेमाल किया है. यूपी पुलिस ने यह ट्वीट अपनी 112 'ऑल वेदर हेल्पलाइन' के संबंध में किया था.
यह भी पढ़ें
गाजियाबाद में महिला ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव ट्राली बैग में डाला, लाश ठिकाने लगाते समय हुई गिरफ्तार
'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी के मामले में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, शिकायतकर्ता महिला को दो सुरक्षा अधिकारी मुहैया कराए गए
श्रीकांत त्यागी के समर्थकों की गुंडागर्दी, पीड़िता का घर खोजते हुए सोसाइटी पहुंचे, VIDEO वायरल
कौनहैंचेल्लमसर ?
फैमिली मैन सीजन 2 में चेल्लम सर का किरदार तमिल ऐक्टर उदय महेश (Uday Mahesh) ने प्ले किया है. शो में चेल्लम सर का किरदार एक बेहद संजीदा और सतर्क व्यक्ति का है जो नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का रिटायर्ड सदस्य है. शो में वो कई बार श्रीकांत तिवारी का रोल प्ले कर रहे मनोज बाजपेई की मदद करते नजर आते हैं. इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. चेल्लम सर पर सोशल मीडिया पर मीम्स बन रहे हैं. कुछ फैंस तो उनकी तुलना गूगल (Google) से कर रहे हैं.
UP 112, A 24/7 solution for every family in crisis, an all weather helpline, a true saviour for all seasons !#UPPCares#familymanseason2#FamilyMan#Familyman2#UPPolicepic.twitter.com/CY7eD4w567
— UP POLICE (@Uppolice) June 9, 2021
ट्वीटपरमनोजबाजपेईकामजेदाररिएक्शन
यूपी पुलिस के इस ट्वीट पर मनोज बाजपेई ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. अपनी ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, 'चेल्लम सर एक रॉकस्टार हैं.' इसके बाद यूजर्स लगातार मनोज बाजपेई और यूपी पुलिस के ट्वीट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
Chellum sir is a Rockstar!!! ????????
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) June 9, 2021
पॉपुलरशोहै 'दफैमिलीमैन'
'द फैमिली मैन' का पहला सीजन साल 2019 में OTT प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर लॉन्च हुआ था. शो के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था. कोविड संक्रमण के चलते शो की शूटिंग में देरी की वजह से 4 जून 2021 को इस शो का सीजन 2 रिलीज किया गया. सीजन में मनोज बाजपेई के साथ साउथ की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं.