विज्ञापन

मैंगलोर की बेटी ने रचा इतिहास! बिना आराम किए 170 घंटों तक भरतनाट्यम करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - देखें Video

बीए अंतिम वर्ष की इस छात्रा ने 21 जुलाई को रिकॉर्ड तोड़ने की ये यात्रा शुरू की और 28 जुलाई को तालियों की गड़गड़ाहट, खुशी के आंसुओं और ढेर सारी तारीफों के बीच इसे पूरा किया.

मैंगलोर की बेटी ने रचा इतिहास! बिना आराम किए 170 घंटों तक भरतनाट्यम करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - देखें Video
170 घंटों तक भरतनाट्यम करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मंगलुरु (Mangaluru) स्थित सेंट एलॉयसियस (St Aloysius) (मान्य विश्वविद्यालय) की छात्रा रेमोना एवेट परेरा (Remona Evette Pereira) ने 170 घंटे के भरतनाट्यम परफॉर्मेंस के साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

बीए अंतिम वर्ष की इस छात्रा ने 21 जुलाई को रिकॉर्ड तोड़ने की ये यात्रा शुरू की और 28 जुलाई को तालियों की गड़गड़ाहट, खुशी के आंसुओं और ढेर सारी तारीफों के बीच इसे पूरा किया. इस उपलब्धि के साथ, परेरा इतनी अवधि तक लगातार इस शास्त्रीय भारतीय नृत्य का परफॉर्मेंस करने वाली विश्व की पहली शख्सियत बन गईं हैं.

देखें Video:

द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, सेंट एलॉयसियस कॉलेज के रंगा अध्ययन केंद्र के निदेशक क्रिस्टोफर डिसूजा ने बताया कि परेरा ने मैराथन के दौरान हर तीन घंटे में 15 मिनट का छोटा ब्रेक लिया.

जानकारी के मुताबिक, तीन साल की उम्र में, परेरा ने प्रसिद्ध गुरु श्रीविद्या मुरलीधर से भरतनाट्यम का औपचारिक प्रशिक्षण शुरू किया था.रिपोर्ट के अनुसार, वर्षों के कठोर अभ्यास और समर्पण का परिणाम 2019 में उनके रंगप्रवेश - मंच पर उनकी औपचारिक एकल शुरुआत - के रूप में सामने आया.

रेमोना एवेट परेरा की ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल एक व्यक्तिगत विजय है, बल्कि भरतनाट्यम की सांस्कृतिक समृद्धि और इस कला के प्रति उनके अटूट समर्पण का भी प्रतीक है.

ये भी पढ़ें: जीजा ने स्टेज पर साली को दिया ऐसा गिफ्ट, खोलते ही निकल गईं लड़कियों की चीखें, यूजर्स बोले- दूल्हा तो खतरनाक है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com