विज्ञापन
This Article is From May 23, 2017

मैनचेस्टर धमाका: चीख-पुकार के बीच 'भारतीय' कैब ड्राइवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल

हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा था, तभी एक भारतीय मूल के सिख कैब ड्राइवर (Sikh cab driver) ने इंसानियत की मिसाल कायम की. वह शख्स अपनी कैब से लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाने में जुट गया.

मैनचेस्टर धमाका: चीख-पुकार के बीच 'भारतीय' कैब ड्राइवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल
Manchester में बम धमाके के बाद सिख युवक ने अपनी कैब जरूरतमंदों के लिए फ्री कर दी.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के मैनचेस्टर (Manchester blast) में बम धमाके के बाद हर तरफ चीख-पुकार मची थी. सड़कों पर एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों के साइरन की आवाज की गूंज के बीच किसी को समझ में नहीं आ रहा था कहां जाए, किससे मदद मांगे? हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा था, तभी एक भारतीय मूल के सिख कैब ड्राइवर (Sikh cab driver) ने इंसानियत की मिसाल कायम की. वह शख्स अपनी कैब से लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाने में जुट गया. उसने अपनी कैब पर एक कागज चिपकाया, जिसपर लिखा था, जरूरतमंदों के लिए यह कैब बिल्कुल मुफ्त है. इस शख्स की इंसानियत की मिसाल मीडिया के कैमरों में कैद हुई है. वरिष्ठ पत्रकार पंकज पचौरी ने इस शख्स की तस्वीर अपने ट्विटर पेज से ट्वीट की है. हालांकि इस शख्स का नाम अभी तक नहीं पता चल पाया है. वैसे भी कहा जाता है कि जब इंसानियत की बात आती है तो नाम, धर्म, जाति, जगह की बातें पीछे छूट जाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com