
एरियाना गैंड के शो का दृश्य (फाइल फोटो)
मैनचेस्टर:
अपने एक कंसर्ट में हुए आत्मघाती हमले में 22 लोगों के मारे जाने की घटना के करीब दो हफ्ते बाद एरियाना ग्रैंड मैनचेस्टर में मंच पर रविवार को लौट आईं. एरियाना ने इस मौके पर प्रेरणादायक पॉप गाने गाए, जिसे सुन रहे उनके मुरीदों ने खूब तालियां बजाईं.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान में वह ‘वन लव मैनचेस्टर’ कंसर्ट में प्रस्तुति देने के लिए आईं. ‘‘बी ऑलराइट’’ और ‘‘ब्रेक फ्री’’ जैसे गाने गाते वक्त वह काफी भावुक दिख रही थीं और उनकी आंखें नम थीं.
एरियाना की प्रस्तुति से पहले उन्होंने और उनके डांसरों ने एकजुटता में एक-दूसरे के हाथ पकड़े. उन्होंने तेज आवाज में कहा, ‘‘मैनचेस्टर, हम पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.’’
बता दें कि ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में अमेरिकी स्टार एरियाना ग्रैंड के पॉप कॉन्सर्ट के दौरान हुए विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 59 अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस हमले में हमलावर की भी मौके पर ही मौत हो गई. बम को डेटोनेट करते समय वह खुद उसकी जद में आ गया थी.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान में वह ‘वन लव मैनचेस्टर’ कंसर्ट में प्रस्तुति देने के लिए आईं. ‘‘बी ऑलराइट’’ और ‘‘ब्रेक फ्री’’ जैसे गाने गाते वक्त वह काफी भावुक दिख रही थीं और उनकी आंखें नम थीं.
एरियाना की प्रस्तुति से पहले उन्होंने और उनके डांसरों ने एकजुटता में एक-दूसरे के हाथ पकड़े. उन्होंने तेज आवाज में कहा, ‘‘मैनचेस्टर, हम पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.’’
बता दें कि ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में अमेरिकी स्टार एरियाना ग्रैंड के पॉप कॉन्सर्ट के दौरान हुए विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 59 अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस हमले में हमलावर की भी मौके पर ही मौत हो गई. बम को डेटोनेट करते समय वह खुद उसकी जद में आ गया थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं