विज्ञापन

गोरिल्ला को लगी थी प्यास, शख्स ने कुछ इस तरह की बेजुबान की मदद, Video देख भावुक हुए लोग, बोले- काश पूरी दुनिया ऐसी होती

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है. “काश पूरी दुनिया ऐसी होती.” इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था.

गोरिल्ला को लगी थी प्यास, शख्स ने कुछ इस तरह की बेजुबान की मदद, Video देख भावुक हुए लोग, बोले- काश पूरी दुनिया ऐसी होती
गोरिल्ला को लगी थी प्यास, शख्स ने कुछ इस तरह की बेजुबान की मदद

सोशल मीडिया पर एक शख्स द्वारा की गई गोरिल्ला की मदद का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर कोई भी इमोशनल हो जाएगा. एक्स पर शेयर की गई इस शानदार क्लिप में दिखाया गया है कि शख्स कैसे एक प्यासे जानवर की मदद कर रहा है. जानवर की ज़रूरत को नज़रअंदाज़ करने के बजाय, उसने अपने हाथों को बर्तन की तरह इस्तेमाल करके गोरिल्ला को पानी पिलाया और उसकी प्यास बुझाई.

ऐसा लग रहा था कि यह जगह किसी तालाब या नदी के पास है, लेकिन जिस चीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया, वह था दोनों का खामोश लेकिन गहरा रिश्ता. अपनी प्यास बुझाने के बाद, गोरिल्ला ने धीरे से अपना सिर शख्स के सिर पर टिका दिया, मानो आभार व्यक्त कर रहा हो और एक अनकहा रिश्ता बना रहा हो. शब्दों से मुक्त यह भावनात्मक क्षण लोगों के दिलों में गहराई से उतर गया, जिन्होंने वीडियो के लिए अपने प्यार को साझा करने में देर नहीं लगाई.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है. “काश पूरी दुनिया ऐसी होती.” इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था. आज पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दीं. एक शख्स ने लिखा, "क्या खूबसूरत पल है! यह मेरे दिल को पिघला देता है और मेरी आंखों में आंसू ला देता है." दूसरे ने कहा, "ओह, इंसानों और जानवरों के बीच का मधुर रिश्ता कितना खूबसूरत है." कुछ लोगों ने मज़ाक में यह भी कहा कि इस तरह की दिल को छू लेने वाली सामग्री इंटरनेट को एक बेहतर जगह बनाती है. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "यही वजह है कि मैं अपने इंटरनेट बिल का भुगतान करता हूं", जबकि दूसरे ने कमेंट किया, "इस तरह की चीजें और इस तरह के लोग मुझे कभी-कभी यह एहसास कराते हैं कि दुनिया एक बेहतर जगह है."

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com