सोशल मीडिया (Social Media) पर फिर एक जुगाड़ का वीडियो (Jugaad Video) तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपको भी मजा आ जाएगा. अक्सर देखा जाता है कि भारी भरकम गैस सिलेंडर को उठाने में लोगों का काफी परेशानी होती है. लेकिन एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया, जिससे सिलेंडर उसने आसानी से उठा लिया (Man Use LPG Trolley To Lift Gas Cylinder) और कुछ ही सेकंड में दूसरी जगह उसे शिफ्ट कर दिया. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर एमवी राव (IAS Officer M.V Rao) ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एलपीजी ट्रॉली लाता है. जिससे वो आसानी से गैस सिलेंडर को उठा लेता है. नीचे पहिये लगे हुए हैं और ऊपर गैस सिलेंडर को पकड़ने का रखा है. वो हुक से सिलेंडर को फंसाता है और उसको टिकाकर पहिये के जरिए दूसरी जगह आसानी से ले जाता है.
आईएएस ऑफिसर एमवी राव ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ग्रासरूट इनोवेशन, जिंदगी को आसान बना दिया.'
देखें Video:
Grassroot Innovations
— Dr. M V Rao, IAS (@mvraoforindia) March 28, 2021
Making Life Easy
(Video @ Social Media) pic.twitter.com/Yj6ZcCSjfy
इस वीडियो को उन्होंने 28 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आया और कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स किए...
Pr jab 2nd floor pr le jana hoga tb kya krenge
— Deadman (@Pahledes) March 28, 2021
Bravo. Much needed
— VA Ramakrishna (@ramkiblr) March 28, 2021
Smart.
— sangeeta sanghvi (@sangeetasanghvi) March 28, 2021
— Revathi Jannavarapu (@RJannavarapu) March 28, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं