
क्या आप भी उनमें से एक हैं, जो कॉकरोच (Cockroach) देखते ही डर जाते हैं. दरअसल, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने मेट्रो के अंदर कॉकरोच को देख लिया और उसके बाद वो उसे पानी की बोतल में बंद करने की कोशिश करने लगा. लेकिन उसके बाद जो हुआ उसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा.
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट सबवे क्रिएचर्स ने शेयर किया है. वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को कॉकरोच को बोतल में बंद करने की कोशिश करते देखा जा सकता है और उसके आसपास के लोग कॉकरोच से डरकर दूर भाग रहे हैं. हालांकि, सभी यात्री तब परेशान हो गए जब कॉकरोच इधर-उधर उड़ने लगा. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "उसने पानी की बोतल के साथ एक कॉकरोच को पकड़ने की कोशिश की और वो उड़ने लगा #subwaycreatures."
देखें Video:
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने भी कमेंट करके ये बताना शुरु कर दिया कि अगर वे भी उसी मेट्रो में होते, जिसमें कॉकरोच था, तो वो क्या करते. एक यूजर ने लिखा, "मैं मर जाता, इंस्टेंट हार्ट अटैक." दूसरे ने लिखा. "मैं इस ट्रेन से 2 सेकंड में उड़ गया होता."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं