टिकटॉक (TikTok) पर रोज कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, किसी वीडियो को देखकर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं तो कुछ वीडियो इतनी कॉन्ट्रोवर्शियल होते हैं कि उन पर कड़ा एक्शन लिया जाता है. हाल ही में टिकटॉक यूजर फैसल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) का एक वीडियो इसलिए टिकटॉक ने हटा लिया, क्योंकि उसमें यूजर ने एसिड अटैक को प्रमोट किया था. ऐसा ही एक और वीडियो बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक शख्स जान को जोखिम में डालकर शेर के साथ सेल्फी (Man Taking Selfie With Lion) ले रहा था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इस टिकटॉक वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स के सामने दो शेर बैठे होते हैं. शख्स मोबाइल लेकर पास जाता है और उनके साथ सेल्फी लेने लगता है. पीछे बॉलीवुड सॉन्ग चल रहा है. प्रवीण कासवान ने जानकारी दी कि इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
देखें Video:
For example this person on #TikTok. Taking selfie with lion. Later arrested. pic.twitter.com/4dBM2GgtgI
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 19, 2020
इस वीडियो को उन्होंने 19 मई की सुबह ही शेयर किया, जिसके अब तक 5 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. ट्विटर पर लोग नाराज होते नजर आए और शख्स की खूब आलोचना की.
Heights of stupidity
— Bhoomi #LetsDoMore (@boomzy1231) May 19, 2020
Seems Lions were not hungry
— J Prasad (@janeshwer) May 19, 2020
Why are lions not attacking him.
— Ankit Sri (@Icarus_in) May 19, 2020
Lion in diet
— Achuth.B.S (@achuth_bs) May 19, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं