विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2025

पैर पसार कर आराम से गद्दे पर सोने के लिए शख्स को मिल रही है बढ़िया सैलरी, लोगों ने कहा- यही है हमारी Dream job

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायर हो रहा है जिसमें शख्स गद्दे पर सोता हुआ दिखाई दे रहा है. लोगों ने कहा ये हमारी ड्रीम जॉब है. आप देख लें मजेदार वीडियो.

पैर पसार कर आराम से गद्दे पर सोने के लिए शख्स को मिल रही है बढ़िया सैलरी, लोगों ने कहा- यही है हमारी Dream job
क्या आपकी भी है ये ड्रीम जॉब, वायरल वीडियो देख कहेंगे- अरे हां

जब भी आप लोगों से उनके सपनों की नौकरी के बारे में पूछेंगे, तो जवाब अलग-अलग होंगे - लेकिन एक जवाब में एक चीज आम होगी, वो है सोना. जी हां हर किसी की इच्छा है कोई ऐसी नौकरी मिल जाए, जिसमें "पूरे दिन सोने के लिए पैसे मिले". ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि ऐसी नौकरी मिलना संभव है, तो क्या आप यकीन मानेंगे? दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स को सोने के पैसे मिल रहे हैं.

दरअसल ये वायरल वीडियो बेंगलुरु का है, जिसमें एक आदमी डिस्प्ले ट्रक के अंदर गद्दे (Mattress) पर शांति और चैन से सो रहा है. बता दें, सोता हुआ शख्स वास्तव में गद्दे का विज्ञापन कर रहा है. डिस्प्ले ट्रक को एक छोटे से कमरे की तरह डिजाइन किया गया है, जिसमें एक बिस्तर, एयर कंडीशनिंग और एक टेलीविजन भी है और शख्स आराम से अपनी कंफर्टेबल पोजीशन में सो रहा है. बता दें, जिसने भी ये वीडियो शेयर किया है, उसने ओवरले टेक्स्ट में लिखा है, "My Dream Job in Bangalore" यानी बेंगलुरु में मेरी ड्रीम जॉब".

इसी के साथ गद्दे का विज्ञापन करते हुए ट्रक पर एक संदेश लिखा है, "बेहतर नींद यहीं से शुरू होती है,". बेंगलुरु में एक अनजान सड़क पर एक राहगीर द्वारा रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो ने  कई लोगों का ध्यान खींचा है.

देखें Video:
 

इंस्टाग्राम पर “बैंगलोर डायरीज़” अकाउंट द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक चार मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर लोगों ने अपनी कई फनी रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "मैं यहां अनपेड इंटर्नशिप भी कर दूंगा सर प्लीज, मुझे रख लीजिए"

एक अन्य व्यक्ति ने 3 इडियट्स का एक डायलॉग इस्तेमाल किया, "पापा पैसे कम मिलेंगे पर मैं खुश रहूंगा पापा", तीसरे व्यक्ति ने कहा, "यह मार्केटिंग टेक्निक है. वहीं चौथे व्यक्ति ने लिखा, "वह संभवतः नाइट शिफ्ट का कर्मचारी है जो यहां पर अपनी नींद पूरी कर रहा है"

आपको बता दें, हाल ही में, बेंगलुरु की एक महिला अपनी ड्रीम जॉब को ऑनलाइन शेयर करने के लिए वायरल हुई. मोनालिका पटनायक ने एक्स पर लिखा, "मेरी ड्रीम जॉब  बेंगलुरु में एक पीजी मालिक बनना है, कुछ भी नहीं करना है, हर महीने के अंत में भारी किराया लेना है और सिक्योरिटी में जमा किए गए पैसे वापस नहीं करना है."

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com