दिल को छू लेने वाले कंटेंट में आज हमारे पास एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसने 27 साल की उम्र में पहली बार फ्लाइट में यात्रा की. उसने ट्विटर पर अपनी छोटी सी जीत शेयर की और अपने बोर्डिंग पास की एक तस्वीर भी शेयर की. हेमंत नाम के इस देसी शख्स ने अपने पोस्ट से लोगों का दिल पिघला दिया है और यूजर्स उसके लिए काफी खुश हो रहे हैं.
वायरल हो रही इस पोस्ट को हेमंत नाम के यूजर ने 28 जनवरी को शेयर किया था. इसमें हेमंत के बोर्डिंग पास की तस्वीर थी. यह उसकी अब तक की पहली उड़ान थी और वह छोटी सी जीत को एन्जॉय करना चाहता था. हेमंत ने यह भी बताया कि वह 27 साल का था.
हेमंत ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "यह पहली बार है जब मैं उड़ान में यात्रा कर रहा हूं और मैं 27 साल का हूं. मेरे जीवन में छोटा डब्ल्यू (यानी छोटी जीत), बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं!"
देखें Video:
This is the first time I'm travelling in flight and I'm 27yrs old. Small W in my life, feeling so happy!🥹❤️ pic.twitter.com/89uOswEcBM
— Hemanth (@hemanth1117) January 28, 2023
पोस्ट तेजी से 46 हजार से अधिक लाइक्स के साथ ऑनलाइन वायरल हो गई. ट्विटर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में हेमंत के साथ इस खुशी का जश्न मनाया.
एक यूजर ने लिखा, "मैं 25 साल का था और अपने परिवार में उड़ान भरने वाला पहला व्यक्ति था. मेरा पूरा परिवार इस बारे में गर्व से बात करता था. छोटे कदम बड़ी सफलता की ओर. चीयर्स ब्रो." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मेरा पहला भी 27 साल का था, बिल्कुल भावना से संबंधित है...बधाई हो."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं