Expensive popcorn Bill: अक्सर लोग वीकेंड पर परिवार या फिर दोस्तों के साथ फिल्म देखना पसंद करते हैं. इस दौरान पॉपकॉर्न (Popcorn bill) खाते हुए फिल्में देखने का टशन अलग ही होता है, लेकिन सिनेमा हॉल (Popcorn price) जाकर ये शौक पूरा करना अब सबके बस की बात नहीं रह गई. ये मजा अब इतना महंगा हो चुका है कि, इसके लिए आपकी अच्छी खासी जेब ढीली होना तो तय है. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर ने मूवी थिएटर से अपना महंगा पॉपर्कान का बिल शेयर (Viral Post) किया है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं. मल्टीप्लेक्स थिएटर्स (Movie Theatre) में लिए गए इस वायरल स्नैक्स (Expensive Popcorn Bill) के बिल को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
Rs 460 for 55gm of cheese popcorn, Rs 360 for 600ml of Pepsi. Total Rs 820 at @_PVRCinemas Noida.
— Tridip K Mandal (@tridipkmandal) July 1, 2023
That's almost equal to annual subscription of @PrimeVideoIN.
No wonder people don't go to cinemas anymore. Movie watching with family has just become unaffordable. pic.twitter.com/vSwyYlKEsK
कोविड के समय से ही ओटीटी की लहर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. हाल ये है कि, अब लोग अपनी पसंदीदा फिल्मों के डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार करना पसंद करते हैं. वहीं अब फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल में जाना वास्तव में काफी महंगा मामला हो चला है. टिकटों के भुगतान पर भारी रकम खर्च होने के साथ-साथ, हॉल में खाने-पीने (food and drinks) की चीजें भी जेब पर काफी असर डालती हैं. ऐसे में लोग घर पर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों का आनंद लेते नजर आते हैं. हाल ही में ट्विटर पर मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में मिल रहे स्नैक्स (viral Popcorn bill) का एक बिल धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरत में है और तरह-तरह के एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं.
Don't get why ppl HAVE to buy popcorn, soft drinks for a movie.
— Kshitij Malve 🇮🇳 (@KshitijAMalve) July 2, 2023
Eat at home. Or at the food court outside the cinemas. Much easier on the pocket. Some movies are meant to be enjoyed on the big screen. Don't deprive yourself of that joy.
But people will still ask "Amazon Prime ke password share kar do na" rather than buying it themselves 😆
— Parikshit Shah (@imparixit) July 2, 2023
बीते रविवार 2 जुलाई को ट्विटर पर त्रिदीप के मंडल नाम के एक यूजर ने अपने ट्वीट में एक मूवी थिएटर का बिल अटैच कर कैप्शन में लिखा था, '55 ग्राम चीज पॉपकॉर्न की कीमत 460 रुपये और 600 ml की कोल्ड्रिंक की बॉटल 360 रुपए की है. यानि की इन दो चीजों की कुल कीमत 820 रुपए है.' रसीद नोएडा स्थित मॉल ऑफ इंडिया के PVR की थी. बताया जा रहा है कि, इस बिल में मूवी टिकट की लागत शामिल नहीं है. देखा जाए तो सिर्फ एक बार थिएटर में फिल्म देखना, सालभर की ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप से भी ज्यादा महंगा पड़ रहा है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि लोग अब सिनेमाघरों में नहीं जाते. परिवार के साथ फिल्म देखना अब असंभव हो गया है.
The more interesting thing is only Rs. 10 difference between medium and large. It becomes a life changing decision to decide for which to go when considering calorie intake as well.
— Mahesh Patidar (@imaheshpatidar) July 2, 2023
I mostly avoid pop corn and cold drinks...there are many other items which are much worth then the abv 2
— Manish Bothra🇮🇳 (@MoneyMystery) July 2, 2023
Fun Fact:
— The Financial Advisor (@TFA_Guru) July 2, 2023
Just think we are 50 people, who are going to the cinema and having Pepsi, Cola, Popcorn, Burger, and Coffee.
The total cost will be around the same as buying a 4K Smart TV.
Make your home a Cinema Hall #Chill
ट्विटर पर वायरल इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिेएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे देखकर कोई हैरानी नहीं कि लोगों ने थिएटर में जाना क्यों बंद कर दिया है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जाएं, लंच-डिनर करने नहीं.' इस पोस्ट को अब तक 1.6 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं.
ये भी देखें- विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं