विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2012

नंगे होकर बाइक पर घंटे भर चक्कर लगाता रहा, पुलिस ने पकड़ा

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केरल के कोट्टायम में 30-वर्षीय एक व्यक्ति निर्वस्त्र होकर करीब एक घंटे तक मोटरसाइकिल से इधर-उधर चक्कर लगाता रहा। बाद में उसे पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने रोका।
कोट्टायम: केरल के कोट्टायम में 30-वर्षीय एक व्यक्ति निर्वस्त्र होकर करीब एक घंटे तक मोटरसाइकिल से इधर-उधर चक्कर लगाता रहा। बाद में उसे पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने रोका।

भीड़भाड़ वाले केके रोड इलाके में गुरुवार शाम को कुछ लोगों ने उसे मोटरसाइकिल पर बिल्कुल निर्वस्त्र जाते हुए देखा। वह भीड़ में तेजी से निकलने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने उसके निर्वस्त्र होने की सूचना पुलिस को दे दी।

लोग और पुलिस उसे देख-देखकर परेशान हो रहे थे लेकिन वह बेपरवाह होकर मोटरसाइकिल चलाता रहा। जब वह वहां से निकलर उपनगरीय इलाके में पहुंचा, तब उसे एक बंद रेलवे गेट पर रोका गया। हालांकि उसने वहां से भी निकलने की कोशिश की, लेकिन सड़क के सही दशा में नहीं होने की वजह से नहीं निकल पाया।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और उसे थाने ले गई। जब उसे हिरासत में लिया गया, तब उसने उसका विरोध नहीं किया। वह मानसिक रूप से अवसादग्रस्त जान पड़ता है। उस पर अश्लीलता कानून और केरल पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोट्टायम, Man Rides Naked On Bike, नंगे होकर ड्राइविंग, बाइक पर सवार नंगा आदमी