भारतीय रेलवे की अलग-अलग ट्रेनों में यात्री अक्सर अपने एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. उनमें से कुछ, अक्सर खामियों या समस्याओं की ओर इशारा करते हुए, इंटरनेट पर तहलका मचा देते हैं. वहीं अब कोलकाता (Kolkata) के एक यात्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के खाने और दूसरी सर्विसेज की तारीफ कर इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचा है. इस यात्री ने नाश्ते से लेकर रात के खाने और वॉशरूम तक का रिव्यू किया और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.
3. Average snacks(same as shatabdi)- pic.twitter.com/tGwYYA6ZVQ
— purpleready (@epicnephrin_e) April 30, 2024
सबसे पहले उन्होंने वंदे भारत के स्नैक्स की तस्वीर शेयर की और उसे औसत बताया. साथ ही ये भी लिखा कि "शताब्दी के समान" है. इस तस्वीर में, डाइट चिवड़ा मिक्सचर, भुनी हुई मूंगफली चिक्की और पेपर बैग के अंदर एक स्नैक का पैकेट देख सकता है. साथ ही इंस्टेंट टी प्रीमिक्स का एक पैकेट भी है. वहीं डिनर को इस यात्री ने डिसेंट बताया और गर्म डिनर मिलने को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की. फोटो में आप दाल, चावल, चपाती, करी और सब्जी देख सकते है. साथ ही एक आइसक्रीम भी है.
3. Decent dinner. Was warm as well. pic.twitter.com/aVOh397Mv9
— purpleready (@epicnephrin_e) April 30, 2024
7. There was ice cream as well(decent)- pic.twitter.com/kdiuy9cIws
— purpleready (@epicnephrin_e) April 30, 2024
टॉयलेट देख हुए इंप्रेस
सबसे खास बात जो उन्होंने इस ट्रेन के बारे में बतायी वो ये है कि इसका वॉशरूम काफी साफ-सुथरा था. उन्होंने ने लिखा, "वॉशरूम वास्तव में ट्रेन में सबसे अच्छा (मैंने देखा है). इंडियन और वेस्टर्न दोनों स्टाइल के टॉयलेट, हैंड वॉश डिस्पेंसर और ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर के साथ उपलब्ध हैं. आश्चर्य की बात है कि फ्लश अच्छे से काम कर था.
5. The washroom truly is the best(I have seen) in a train. Both indian and western style toilets are available complete with hand wash dispenser and automatic hand dryers. The flush surprisingly works well. pic.twitter.com/HEpnpZsxIB
— purpleready (@epicnephrin_e) April 30, 2024
एक्स पर थ्रेड को अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. कई एक्स यूजर्स ने भी उनके रिव्यू के जवाब में अपने कमेंट और एक्सपीरियंस शेयर किए.
ये Video भी देखें: NDTV Marathi Launch: महाराष्ट्र की आवाम की नई आवाज, NDTV का मराठी चैनल हुआ लॉन्च
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं