विज्ञापन

CV में लिखा झूठ, जॉब के साथ मिला प्रमोशन, शख्स के पोस्ट पर लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन  

एक नौकरीपेशा शख्स ने बताया है कि उसने कैसे अपने सीवी में झूठ-झूठ लिखकर नौकरी के साथ प्रमोशन भी पा लिया.

CV में लिखा झूठ, जॉब के साथ मिला प्रमोशन, शख्स के पोस्ट पर लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन  
CV में लिखा झूठ, जॉब के साथ मिला प्रमोशन, शख्स का पोस्ट वायरल

प्राइवेट नौकरी में प्रमोशन के लिए कर्मचारी को खूब मेहनत करनी पड़ती है, फिर भी प्रमोशन के नाम पर कुछ भी हाथ नहीं लगता है. ऐसे में कर्मचारी के पास दो ही ऑप्शन होते हैं, या तो वहीं रुक कर काम करे या फिर दूसरी नौकरी ढूंढ ले. लेकिन कुछ भी ऐसे होते हैं, जो बॉस के आगे-पीछे उनकी गुलामी कर मोटा-मोटा इंक्रीमेंट और प्रमोशन ले जाते हैं, मगर इस शख्स ने तो प्रमोशन के लिए कुछ नया ही आइडिया निकाला है. एक शख्स ने अपने रेडिट पोस्ट में बताया है कि उसने कैसे झूठ बोलकर अपना प्रमोशन करवाया है. इस शख्स ने रेडिट पर पोस्ट शेयर किया है, जिसपर सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ गई है.

सीवी में लिखा झूठ, मिला प्रमोशन (I Lied On CV Got Promoted)

यूजर ने रेडिट पर @zaenova नामक हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें खुलासा किया है कि उसने कैसे अपने सीवी में झूठ-झूठ लिखकर प्रमोशन ले लिया था. इस यूजर ने बताया कि कैसे इस एक लाइन की वजह से ना सिर्फ नौकरी मिली बल्कि बढ़िया प्रमोशन भी हुआ, लेकिन यूजर ने यह भी माना कि उसे सीवी में झूठ बोलने का पछतावा है. यूजर ने लिखा है, 'एक बार मैंने अपने सीवी में झूठ बोला था और मुझे नौकरी के साथ-साथ प्रमोशन भी मिल गया, रेडिट यूजर ने विस्तार से बताया कि वह अब किस दबाव में जी रहा है.

यूजर का कबूलनामा  (Reddit User Confession Post Viral)

उसने लिखा है, 'मेरी ब्राउजर हिस्ट्री 'सिंटैक्स त्रुटियां को कैसे ठीक करें' और 'इस त्रुटि संदेश का क्या अर्थ है? से भरा है, मैंने काम के दौरान कोड करना सीखा, मेरे सहकर्मी मुझे टैलेंटड मानने लगे हैं, लेकिन असल में, मैं अपनी घबराहट को छिपाने में अच्छा हूं'. जब उसके सहकर्मी उससे कोड समझाने के लिए कहते हैं, तो उसने बताया कि वह कुछ इस तरह उन्हें बताने की कोशिश करता है, ताकि वो तकनीकी उलझनों में खो जाए, सबसे अच्छी बात?, उसकी प्रमोशन के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ी. उसका कहना है कि दिखावा करने वालों को ही पूछा जाता है. अब इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन क्या है आइए जानते हैं.
 

I once lied on my CV. I got the job and got promoted.
byu/zaenova inconfession

पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन (Users Reaction on Reddit Post)

इस पोस्ट पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ इसे गलत बता रहे हैं, तो कुछ ने यूजर पर सहानुभूति दिखाते हुए माफ करने को कहा है. एक ने लिखा है, 'बहाना बना रहे हो या नहीं, लेकिन आप अपनी जॉब कर रहे हैं'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'ईमानदारी से कहूं तो आप किसी भी अन्य प्रोग्रामर से अलग नहीं हैं, यहां तक कि 10 से ज्यादा वर्षों के अनुभव वाले प्रोग्रामरों का इतिहास लॉग भी लगभग एक जैसा ही होता है, आप अच्छा कर रहे हैं, अच्छा काम करते रहो'. तीसरे ने लिखा है, 'यह दिखाता है कि रिक्रूटर्स और एम्प्लॉयर कितने मूर्ख हैं, सिस्टम में आने के लिए आपका धन्यवाद'.

ये भी पढ़ें: शख्स ने 20 लाख में खरीदी चमचमाती कार, निकली उसकी ही चोरी हुई गाड़ी, सच्चाई जान उड़ गए होश

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: