विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2023

जान जोखिम में डालकर शख्स ने बचाई विशालकाय अजगर की जान, रेस्क्यू Video हुआ वायरल

Python Viral Video: चौंका देने वाले इस वीडियो में एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर विशालकाय अजगर का रेस्क्यू करता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स पानी के बैराज पर खड़ा होकर पानी में डूब रहे भारी-भरकम अजगर को पकड़ने की कोशिश करते देखा जा रहा है.

जान जोखिम में डालकर शख्स ने बचाई विशालकाय अजगर की जान, रेस्क्यू Video हुआ वायरल

Huge Python Rescue Viral Video: सांप जिनके नाम भर से ही लोगों के दिल में डर बैठ जाता है. सोचिए अगर वो सामने आ जाए तो क्या हाल होगा? यूं तो दुनिायभर में सांपों की कई प्रजातियां हैं, जिनमें से कुछ काफी खूंखार, तो कुछ काफी जहरीली हैं, जो अपनी एक फूंकार से ही अच्छे-अच्छों की हालत खराब कर सकती हैं. इन्हीं में से एक ही अजगर....जो अपने शिकार को जकड़ कर एक ही बार में जिंदा निगल लेता है. हाल ही में अजगर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर विशालकाय अजगर का रेस्क्यू करते नजर आ रहा है.

इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कई बार कुछ ऐसे वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स तक की सांसें अटक जाती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर विशालकाय अजगर (Giant Python) को नंगे हाथों से रेस्क्यू करता दिखाई दे रहा है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स के हैरतअंगेज कारनामे को देखकर लोग उसे पागल और सिरफिरा बता रहे हैं. वीडियो को देखकर एक मिनट के लिए आप भी दंग रह जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स हैरतअंगेज अंदाज में विशालकाय अजगर को पानी के बैराज से पकड़कर उसका रेस्क्यू करते दिखाई जे रहा है. वीडियो में शख्स पानी के बैराज पर खड़ा होकर, वहां पानी में डूब रहे भारी-भरकम अजगर को पकड़ने की कोशिश करते देखा जा रहा है. वीडियो में आगे शख्स का साथी अजगर के चारों ओर रस्सी लपेट कर उसे बांधने के बाद... पानी से बाहर खींच लेता है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @NarendraNeer007 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं. यूं तो इंटरनेट पर रोजाना सांप और अजगर से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहा ये वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Python Viral Video, Huge Python Rescue, अजगर का रेस्क्यू, विशालकाय अजगर, Man Rescue Huge Python, World Largest Snake, Dangerous Python Snake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com