व्हाट्सएप (WhatsApp) पर अपने बेटे के टेक्स्ट मैसेज के लिए एक पिता के मजेदार जवाब (father's hilarious reply) ने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है. ट्विटर यूजर जीतू ने इस बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन के साथ लिखा, 'रोस्टेड चिकन खाना चाहता था लेकिन मैं ही रोस्ट हो गया. पोस्ट से पता चला कि स्विगी (Swiggy) पर ऑर्डर देते समय जीतू ने पता गलत दिया था. सौभाग्य से, उसे समय पर रिफंड मिल गया. हालांकि, जब उन्होंने अपने परिवार के साथ इस खबर को शेयक किया, तो वह निश्चित रूप से अपने पिता के हैरान कर देने वाले जवाब के बारे में सोचा भी नहीं होगा.
नीचे दी गई मजेदार पोस्ट पर एक नज़र डालें:
Wanted to eat roasted chicken but got roasted instead 😃 pic.twitter.com/mV4DBjGXNH
— Jitu (@JituGalani5) July 2, 2022
एक व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट में बताया गया कि क्या हुआ. जीतू ने मैसेंजर पर एक मैसेज भेजा, जिसमें कहा गया था, "स्विगी से रिफंड मिल गया, गलत जगह ऑर्डर हो गया था वो. इस पर, उसके पिता ने तुरंत यह कहते हुए जवाब दिया, “तू भी गलती से ऑर्डर हुआ था, लेकिन मुझे तो रिफंड नहीं मिला?
जीतू के लिए मामले को और मजेदार बनाने के लिए उनकी मां भी चैट में शामिल हुईं और हंसते हुए इमोजी के साथ जवाब दिया. शेयर किए जाने के बाद से, पोस्ट ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है और लोगों को खुश कर दिया है. जबकि कुछ को जीतू पर हंसने के लिए बुरा लगा. कई इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में हंसी के इमोजी भी शेयर किए. पोस्ट को लगभग 4 हजार लाइक्स और सैकड़ों रीट्वीट मिले हैं.
जम्मू-कश्मीर में अचानक आई बाढ़ के बाद श्रीनगर-लेह राजमार्ग अवरुद्ध
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं