
ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो (Video) काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. तो चलिए बिना समय गवाए हम आपको बताते है ऐसा क्या खास है इस वीडियो में जिसकी वजह से इन दिनों यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि एक शख्स अपने घर के बगीचे में पेट के बल लेटा हुआ है और उसके बगल में गोल्फ बॉल (Golf Ball) पडी है. इस वीडियो को देखने के बाद एक पल के लिए आप ये सोचने पर मजबूर हो सकते हैं कि कहीं 'गोल्फ बॉल' से चोट लगकर तो यह शख्स बगीचे में पड़ा हुआ तो नहीं है लेकिन पूरी वीडियो देखने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी और फिर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
इस वीडियो को पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, अभी तक कि सबसे अच्छी चीज मैंने देखी. इस वीडियो को देखकर शायद ही आप अपनी हंसी रोक पाएंगे. 45 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में एक घर का बगीचा दिखाया गया है. जो गोल्फ कोर्स के पास है. उसके बाद आप देखेंगे एक शख्स पेट के बल बगीचा में लेटा हुआ है और उसके पास में गोल्फ बॉल पड़ा हुआ है.
Possibly the best thing I've ever seen. Can't. Stop. Laughing... pic.twitter.com/4q52xC0FG2
— Rex Chapman???????? (@RexChapman) July 29, 2020
इस वीडियो को जिसने बनाया है वह कहते हैं कि मेरे पिता बगीचे में गिरे हुए गोल्फ बॉल के पास आकर लेट जाते हैं. 45 सेकेंड तक मेरे पिता बॉल के पास ही लेटे रहते हैं ताकि देखने वाले को लगे उन्हें सिर में जोर की चोट लगी है और चोट की वजह से वह बहोश हो गए हैं. जब 45 सेकेंड बाद गोल्फर बॉल ढूढ़ते हुए हमारे बगीचे के पास आता है तब मेरे पिता अपना सिर रगड़ना शुरू कर देते हैं. वह उठकर गोल्फर को बॉल देते हैं फिर उसे देखते हुए वहां से चलने लगते हैं.
आपको बता दें कि वीडियो में दिख रहा शख्स यह दिखाने की कोशिश करता है कि गोल्फर की गलती की वजह से बॉल उसके सिर पर आकर लगी. जैसे ही गोल्फर बगीचा के पास पहुंचता है शख्स अपनी सिर रगड़ना शुरु कर देता है. और उठकर गोल्फर को बॉल देता है फिर अपना सिर रगड़ते हुए घर के अंदर चला जाता है.
इस वीडियो पर लोग तरह- तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही कमेंट कर रहे हैं कि यह शख्स कितना शरारती है. इस वीडियो को अब तक 40 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही साथ इस वीडियो पर 54 हजार से अधिक रिट्वीट और कमेंट आ चुके है, सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर 2 लाख से भी अधिक लाइक्स आ चुके हैं.
Imagine the fear going through that golfer seeing him laying there ???? pic.twitter.com/xog5XUqWzg
— Simon Bates (@masterbates223) July 29, 2020
I grew up living on the 18th fairway of a golf course. I made a good living as a teenager selling the balls from my yard to the pro shop for 50 cents each ????.
— Carrie (@czim05) July 29, 2020
This gentleman and his wife played the same joke on my son a few years back. It was a classic pic.twitter.com/CXvOrPwXNW
— richard dodele (@rdodele) July 29, 2020
As a golfer this is not funny ????????????
— Hug-Mé ???????? (@Hugh_Moodien) July 29, 2020
HILARIOUS!
— Brian Alford (@Brian_Alford) July 29, 2020
wish I'd thought of that... my grandfather used to pay me a quarter a ball for every one I found in his backyard and I made bank but not as much as I'd have made doing this
He's still rubbing the back of his head!! LOL! pic.twitter.com/Yt1TOnSkg2
— Tonya Rice ???????????? (@tonyalit) July 29, 2020
Literally, the only reason I'd want to live on a golf course pic.twitter.com/aTrRE39quL
— Robert Freeborn (@robfreeborn) July 29, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं