विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2023

शादी में दुल्हन को आशीर्वाद देने का ये अनोखा तरीका देख छूट जाएगी हंसी, देखें VIDEO

वीडियो में शादी के दौरान लोग दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते दिखते हैं, इसी बीच एक शख्स दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए कुछ ऐसा करता है, कि लोगों को हंसी छूट पड़ती है.

शादी में दुल्हन को आशीर्वाद देने का ये अनोखा तरीका देख छूट जाएगी हंसी, देखें VIDEO
मंडप में सज धज के बैठे दूल्हा दुल्हन को मेहमान ने दिया ऐसा आशीर्वाद, पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए रिश्तेदार

हमारे देश में शादियों के दौरान तरह-तरह की रस्में होती हैं. हर प्रांत के साथ ही ये रस्में भी बदलती जाती हैं. हाल ही में शादी की एक रस्म के दौरान का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देगा. वीडियो (viral video) में शादी के दौरान लोग दूल्हा-दुल्हन (dulha dulhan ka video) को आशीर्वाद देते दिखाई दे रहे हैं, इसी बीच एक शख्स दुल्हन (bride and groom video) को आशीर्वाद देते हुए कुछ ऐसा करता है, कि लोगों की हंसी छूट पड़ती है.

नहीं देखी होगी ऐसी रस्म

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो (Funny video) में देखा जा सकता है कि, कुछ महिलाएं अक्षत डालकर दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद (Wedding Traditions) दे रही होती हैं. इस दौरान नीली शर्ट में दिख रहा एक शख्स लोटे में रखे दूध को दूल्हा और दुल्हन के सिर पर (Man Pouring Milk on heads of bride and groom head) डाल देता. रस्म में शायद इसे दूल्हा और दुल्हन के सामने (Man poured milk on couple) गिराया जाता होगा, लेकिन ये शख्स तो सीधे दूध लेकर दुल्हन के सिर पर डाल देता है. इसके बाद दूल्हे के साथ भी वह ऐसा ही करता है. चूंकि दूल्हे (bride groom) ने टोपी पहनी होती है उसका सिर तो बच जाता है, लेकिन दुल्हन बेचारी पूरी तरह भींग जाती है.

यहां देखें वीडियो

लोग बोले- इन्होंने तो अभिषेक कर दिया

इंस्टाग्राम (bride and groom Funny video) पर इस वीडियो को 45 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसा लग रहा है ये अंकल मंदिर में जल चढ़ा रहे हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'अंकल ने रस्म को मजाक बना दिया.' तीसरे ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है अंकल ने अभिषेक कर दिया.' एक अन्य ने लिखा, 'ये कौन सी दुनिया से आया है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com