विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2023

विशाल किंग कोबरा को हाथ में लिए कैमरे पर पोज दे रहा था शख्स, लोग बोले- ये सांप नहीं राक्षस लग रहा है...

इस मनोरंजक क्लिप में, एक शख्स बहादुरी दिखाते हुए एक विशाल कोबरा (King Cobra) को हाथ में पकड़े खड़ा है और पोज बनाने की कोशिश करता है.

विशाल किंग कोबरा को हाथ में लिए कैमरे पर पोज दे रहा था शख्स, लोग बोले- ये सांप नहीं राक्षस लग रहा है...
विशाल किंग कोबरा को हाथ में लिए कैमरे पर पोज दे रहा था शख्स

ऐसी दुनिया में जहां सांपों के बारे में राय उनकी पूजा किए जाने से लेकर उनके आतंक तक होती है, हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर को एक विशाल किंग कोबरा के साथ निडर होकर पोज देते हुए दिखाया है. 

इस वीडियो को @sahabatalamreal नामक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा शेयर किया गया था. इस मनोरंजक क्लिप में, एक शख्स बहादुरी दिखाते हुए एक विशाल कोबरा (King Cobra) को हाथ में पकड़े खड़ा है और पोज बनाने की कोशिश करता है.

देखें Video:

वीडियो को अबतक 34 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर अपनी ढेरों प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह एक राक्षसी सांप है!" कोबरा के विशाल आकार और शक्ति ने लोगों को काफी डरा दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, "वह सरीसृप राजसी दिखता है, लेकिन वास्तविक जीवन में इसका सामना करने से निस्संदेह मेरी रीढ़ में ठंडक आ जाएगी." 

विशेष रूप से, वीडियो ने लोगों के अंदर डर की भावना पैदा कर दी, एक यूजर ने कोबरा को "शानदार राजा" बताया. हालाँकि, यह मनमोहक मुठभेड़ उन लोगों की नज़र से बच नहीं पाई जो साँपों को बेहद भयानक मानते हैं. पांचवें यूजर ने लिखा, "देखना भी इतना डरावना है." इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com