बिहार के अमन का दावा है कि उसने एक ऑनलाइन रिटेलर से ड्रोन कैमरा (drone camera) मंगवाया था, लेकिन इसके बदले उसे पैकेट के अंदर एक किलो आलू मिला है. अनसीन इंडिया द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह घटना नालंदा में हुई थी. एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव, पैकेज खोलते हुए दिखाई देता है. वो स्वीकार करता है कि ऑनलाइन रिटेलर ने धोखाधड़ी की है, लेकिन दावा करता है कि उसे यह नहीं पता था कि उत्पाद देने वाली कंपनी की मिलीभगत थी या नहीं. NDTV इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जिस ग्राहक को ठगा गया था, वह एक व्यवसायी है, जिसका नाम चेतन कुमार है, जिसने ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर ऑर्डर देने के बाद पूरा भुगतान किया था. डिलीवरी एक्जीक्यूटिव पार्सल लेकर आया तो कुमार को शक हुआ. उसने पार्सल खोलने के लिए कहा और उसका वीडियो भी बनाया. सीलबंद डिब्बे के अंदर 10-20 आलू थे.
देखें Video:
ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा महँगा, युवक ने मंगाया ड्रोन, निकला आलू | Unseen India
— UnSeen India (@USIndia_) September 26, 2022
पूरा वीडियो- https://t.co/KxZ0RsZwUl pic.twitter.com/s81XVfE5Vb
स्थानीय पुलिस स्टेशन ने कहा, कि उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत की जाती है तो मामले की जांच कराई जाएगी.
Video: आर्मी कैंप में पहुंचा हाथी, फुटबॉल को किक लगाता आया नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं