दुनिया भर में बैले, टैंगो और साल्सा जैसे डांस फॉर्म हैं. भारत में क्लासिकल डांस काफी प्रचलित है. कथ्थक, भरतनाट्यम और कुच्चिपुड़ी जैसे डांस भी काफी चर्चा में रहते हैं. लेकिन जब शादी की बात आती है तो लोग बॉलीवुड फ्रीस्टाइल डांस और क्रैजी नागिन डांस करना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर बारात के कई नागिन डांस वायरल हुए हैं. लेकिन कुछ दिन से एक नागिन डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. एक शख्स ने घोड़ी पर चढ़कर नागिन डांस किया.
देखें VIDEO:
Now a naagin dance performance that defies the laws of physics pic.twitter.com/ISIyll7WUb
— Ankur Bhardwaj (@Bhayankur) May 11, 2019
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स घोड़ी पर चढ़ गया और नागिन डांस करने लगा. लोगों ने उस शख्स के दोनों पैर पकड़े थे और वो घोड़ी पर डांस कर रहा था. वहीं दूल्हा पीछे बैठा थी. शख्स के डांस को देख दूल्हा भी घबरा गया. लोगों ने दूल्हे के मुंह में नोट दबा दिया. जिसके बाद शख्स ने उसे निकाला और फिर डांस करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
13 साल की बच्ची ने लिखा उपन्यास, दिखाया सपनों का देश, जहां लोगों की जगह हैं सिर्फ बिल्लियां
I feel sorry for the horse, he is probably hurting it
— rina (@rinab73) May 13, 2019
feel bad for the horse! pic.twitter.com/Tt9tM6qVOu
— abby221B (@lucky_abbas90) May 12, 2019
Such flexibility
— Neetya (@MovingMelodies) May 12, 2019
कुछ लोग शख्स के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग पशु क्रूरता का हवाला देते हुए शख्स पर गुस्सा हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं