विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2017

चिड़िया चुराकर ले गई थी कैमरा, 5 महीने बाद मिला हैरान करने वाला ये वीडियो

रॉबर्टसन चिड़ियाओं का क्लॉजअप फुटेज चाहते थे. इसलिए उन्होंने घर के आंगन में कुछ ब्रेड के टुकड़े रखे और साथ में कैमरा रख दिया. कुछ ही मिनट बाद चिड़िया आई और ब्रेड खाने लगी. लेकिन चिड़िया को इतनी भूख लग रही थी कि कैमरा भी उठाकर ले गई.

चिड़िया चुराकर ले गई थी कैमरा, 5 महीने बाद मिला हैरान करने वाला ये वीडियो
ब्रेड खाने के बाद चिड़िया ले गई वीडियो कैमरा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रेड खाने के बाद वीडियो कैमरा उड़ा ले गई चिड़िया.
5 महीने के बाद मिला कैमरा तो दिखा ये वीडियो.
अब तक इस वीडियो को करीब 1 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
नई दिल्ली: कैमरे से व्यक्ति ऐसे मोमेंट कैप्चर कर लेता है. जिसे देखकर मूड रिफ्रेश हो जाए. लेकिन नॉरवे के रहने वाले रॉबर्टसन के साथ कुछ अलग ही हो गया. उन्होंने चिड़िया का क्लोजअप लेने की कोशिश की. लेकिन चिड़िया कैमरा उड़ाकर ही भाग गई. उसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था. 5 महीने बाद कैमरे पर जो वीडियो दिखा वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आइए देखते हैं आखिर हुआ क्या था...

पढ़ें- रोहित शर्मा ने शादी की सालगिरह पर दिया पत्नी को तोहफा, कुछ इस तरह छलके आंसू

कैमरा उड़ा कर ले गई चिड़िया
रॉबर्टसन चिड़ियाओं का क्लॉजअप फुटेज चाहते थे. इसलिए उन्होंने घर के आंगन में कुछ ब्रेड के टुकड़े रखे और साथ में कैमरा रख दिया. कुछ ही मिनट बाद चिड़िया आई और ब्रेड खाने लगी. लेकिन चिड़िया को इतनी भूख लग रही थी कि कैमरा भी उठाकर ले गई. हवा में चिड़िया जहां उड़ रही थी वो कैमरा रिकॉर्ड कर रहा था. जो व्यू देखने को मिला वो बिलकुल ड्रोन जैसा था. कुछ ही मीटर कवर करने के बाद चिड़िया कहीं रुक गई और कैमरा छोड़कर भाग गई. 

पढ़ें- पीएम मोदी ने पूछा- आखिर मुझसे इतनी नफरत क्यों? इस शख्स ने 22 प्वाइंट में बताई वजह

5 महीने तक नहीं मिला कैमरा
रॉबर्टसन ने कैमरा को ढूंढने की कई कोशिश की. लेकिन 5 महीने तक उसे कैमरे का पता नहीं चला. लेकिन जब मिला तो उन्हें ये शानदार वीडियो मिला. ये वीडियो गोप्रो फीचर के तहत मिला. जो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को करीब 1 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com