विज्ञापन

हंसता रहा मालिक, काटता रहा पिटबुल, 11 साल के बच्चे पर हुआ दिल दहला देने वाला हमला

Pit bull attack mumbai video: वीडियो में एक पालतू पिटबुल कुत्ते को एक 11 वर्षीय बच्चे को बुरी तरह काटते देखा जा सकता है. इस दौरान कुत्ते के मालिक को मुस्कुराते हुए देखा जा रहा है.

हंसता रहा मालिक, काटता रहा पिटबुल, 11 साल के बच्चे पर हुआ दिल दहला देने वाला हमला
बच्चे पर पिटबुल का हमला और मालिक की हंसी ने झकझोर दिया देश को

Man laughs during dog attack: मुंबई के मानखुर्द इलाके से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर गुस्से की आग फैला रहा है. इस वीडियो में एक 43 वर्षीय व्यक्ति सोहैल हसन खान को अपने पालतू पिटबुल के हमले के दौरान मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसका कुत्ता एक 11 वर्षीय बच्चे को बुरी तरह घायल कर देता है. यह खौफनाक घटना गुरुवार रात की है, जहां बच्चा एक पार्क किए गए ऑटोरिक्शा में खेल रहा था, तभी आरोपी ने कथित तौर पर जानबूझकर अपने पिटबुल को उस पर छोड़ दिया. बच्चे की ठोड़ी पर गहरा ज़ख्म हुआ है, जिसकी शिकायत उसके पिता ने पुलिस में दर्ज कराई.

पिटबुल ने बच्चे को काटा (pitbull bites boy viral)

वीडियो में अन्य लोग भी तमाशबीन बने दिखते हैं...न कोई मदद करता है, न कोई रोकता है. घटना के बाद शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि उसे नोटिस थमाकर रिहा कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच जारी है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के खिलाफ लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मालिक हंस रहा है, बच्चा खून से लथपथ है. पिटबुल जैसी खतरनाक नस्ल को क्यों पाला जाता है?

यहां देखें वीडियो

मुंबई में पिटबुल ने बच्चे को नोचा (pit bull attack)

गौरतलब है कि 12 मार्च 2024 को केंद्र सरकार ने पिटबुल समेत 23 खतरनाक डॉग ब्रीड्स को प्रतिबंधित करने की सलाह दी थी. लेकिन इस फैसले को कुछ NGOs ने अदालतों में चुनौती दी और मामला वहीं ठंडा पड़ गया. एक अन्य यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, पश्चिमी देशों में बैन है, लेकिन भारत में सबका स्वागत है, पिटबुल जी का भी. इससे पहले मई में मुंबई के वर्ली में एक व्यक्ति को तब जेल हुई थी, जब उसका हस्की कुत्ता लिफ्ट में पड़ोसी को काट बैठा था. कोर्ट ने साफ कहा था कि, पालतू जानवर पालने का अधिकार है, लेकिन उनकी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी है. यह घटना सिर्फ एक मासूम पर हमला नहीं, बल्कि हमारे समाज की संवेदनहीनता की भी पोल खोलती है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com