कुत्तों से हर किसी को प्यार होता है और अगर कुत्ता आपके घर में ही तो वो आपके लिए बिल्कुल आपके परिवार के सदस्य जैसा ही होगा. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते से उसका मालिक अपने बच्चे की तरह प्यार करते हुए दिखाई दे रहा है. मीका द हस्की नाम के कुत्ते का एक वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा. इतना ही नहीं, इस वीडियो को देखने के बाद आप सो क्यूट कहने खुद को रोक ही नहीं पाएंगे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कुत्ता थोड़ा नाराज है, इसी बीच उसका मालिक उसे किस करने लगता है, तो कुत्ता शांत हो गया और फिर उसने जो रिएक्शन दिया, उसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है.
देखें Video:
वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे कुत्ते का मालिक उसे जबरदस्ती पकड़कर किस कर रहा है. उसके बाद कुत्ते का जो रिएक्शन है, वो देखकर तो हर कोई उसका दीवाना हो जाएगा. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अबतक इस वीडियो को 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. बता दें कि ये इंस्टाग्राम पेज कुत्ते के ऐसे प्यारे वीडियो से भरा पड़ा है. ये वीडियो आपको खराब मूड को अच्छा करने के साथ ही आपके चेहरे पर खुशी भी ला देगा.
ये वीडियो भी देखें : समंदर के किनारे तड़प रही थी डॉल्फिन, तो महिला ने ऐसे बचाई उसकी जान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं