विज्ञापन

शख्स ने निकाली सिलाई मशीन चलाने की नई टेक्निक, झट से हो गई कपड़े की सिलाई, जुगाड़ देख लोग बोले- लीक मत करना फॉर्मूला

जुगाड़ की वजह से सिलाई मशीन इतनी तेज रफ्तार से चलती है कि कपड़ा चंद सेकंड में सिल जाता है. मजेदार बात ये है कि इस यूनिक जुगाड़ के बावजूद शख्स को सोशल मीडिया पर खास तारीफ नहीं मिल रही.

शख्स ने निकाली सिलाई मशीन चलाने की नई टेक्निक, झट से हो गई कपड़े की सिलाई, जुगाड़ देख लोग बोले- लीक मत करना फॉर्मूला
सिलाई मशीन का ये जुगाड़ देख भड़के लोग

किसी टेलर के पास या बुटीक वाले के पास कपड़े सिलाने गए हों तो आपने सिलाई मशीन पर जरूर गौर किया होगा. ये ऐसी सिलाई मशीन होती हैं जिसके पैर वाले स्टैंड के पास एक मशीन लगी होती है. उस मशीन पर हल्का सा पैर रखते हैं और मशीन चल जाती है. और कपड़े आसानी से सिल जाते हैं. लेकिन एक शख्स ने सिलाई मशीन चलाने की इससे भी तगड़ी जुगाड़ खोज ली है. जिसकी वजह से मशीन इतनी तेज रफ्तार से चलती कि कपड़ा चंद सेकंड में सिल जाता है. मजेदार बात ये है कि इस यूनिक जुगाड़ के बावजूद शख्स को सोशल मीडिया पर खास तारीफ नहीं मिल रही. बल्कि लोग सलाह दे रहे हैं कि ये तकनीक अपने तक ही रखना.

डीजल इंजन से चलाई मशीन

इंस्टाग्राम पर मलिक जहूर नाम के हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दो लोग दिखाई दे रहे हैं. एक वो है जो सिलाई मशीन के पास बैठा है. जबकि एक वो है जो डीजल इंजन के पास खड़ा है. डीजल इंजन के पास खड़ा शख्स अपनी पूरी ताकत लगा कर इंजन को ऑन करता है. इंजन के ऑन होते ही सिलाई मशीन बहुत तेजी से चलने लगती है. उसके पास बैठा शख्स स्पीड को मैच करते हुए बहुत तेजी से कपड़ा लगाता है और चंद सेकंड में सिलाई पूरी हो जाती है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम हैंडल ने लिखा है कि सिलाई मशीन को डीजल इंजन से चलाने का नया एक्सपेरिमेंट.

देखें Video:

यूजर्स की सलाह

जुगाड़ तो मजेदार है लेकिन ये यूजर्स के गले नहीं उतरी. एक यूजर ने सलाह दी इससे अच्छा तो पैर से चलने वाली मोटर ले आते. डीजल से सस्ती पड़ती. एक यूजर ने सलाह दी कि इस तकनीक को पाकिस्तान तक ही रहने देना. एक यूजर ने लिखा कि इसमें फायदा कम घाटा ज्यादा है. बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाले इमोजी लगाकर भी कमेंट किया है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
इसकी परमिशन किसने दी... मुंबई मेट्रो में लोगों ने गाया जय श्री राम गाना, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, बताया- सार्वजनिक उपद्रव
शख्स ने निकाली सिलाई मशीन चलाने की नई टेक्निक, झट से हो गई कपड़े की सिलाई, जुगाड़ देख लोग बोले- लीक मत करना फॉर्मूला
स्कूल में लड़के ने नोरा फतेही के गाने पर डांस कर उड़ाया गर्दा, वायरल Video देख यूजर्स ने कहा- ये है छोरा फतेही
Next Article
स्कूल में लड़के ने नोरा फतेही के गाने पर डांस कर उड़ाया गर्दा, वायरल Video देख यूजर्स ने कहा- ये है छोरा फतेही
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com