विज्ञापन

शख्स ने कार से कुत्ते को मारी टक्कर, फिर जानवर ने ऐसे लिया बदला, Video देख रह जाएंगे हैरान

सागर शहर में ही एक घटना सामने आई है, जहां घर से निकलते वक्त एक कार चालक ने कुत्ते को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद कुत्ते ने टक्कर मारने वाली कार से बदला लिया

शख्स ने कार से कुत्ते को मारी टक्कर, फिर जानवर ने ऐसे लिया बदला, Video देख रह जाएंगे हैरान
जानवर भी लेते हैं बदला

आपने इंसानों को बदला लेते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने जानवरों को बदला लेते हुए देखा है? दरअसल, साग़र में अजीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग हैरान है. जिसमें आप देखेंगे कि इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी अपने साथ हुई घटना का बदला लेते हैं. सागर शहर में ही एक घटना सामने आई है, जहां घर से निकलते वक्त एक कार चालक ने कुत्ते को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद कुत्ते ने टक्कर मारने वाली कार से बदला लिया, वह दिन भर मलिक के घर के बाहर इंतजार करता रहा, रात करीब डेढ़ बजे घर के बाहर पार्क गाड़ी को चारों ओर से पंजे से खरौंच दिया. कुत्ते की यह हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसे देखकर कार मालिक का पूरा परिवार हैरान है, हालांकि बदला लेने वाले कुत्ते ने कार चालक या उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.

देखें Video:

घटना सागर शहर के तिरुपति पुरम कॉलोनी के रहने वाले में रहने वाले प्रहलाद सिंह घोषी के यहां की है. 17 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे परिवार को लेकर एक शादी समारोह में जाने घर से निकले थे. घर से करीब 500 मीटर दूर कॉलोनी के एक मोड़ पर वहां बैठे काले रंग के कुत्ते को कार की टक्कर लग गई. इसके बाद वह बहुत दूर तक भौंकते हुए कार के पीछे दौड़ता रहा. 

प्रहलाद ने बताया कि वह रात करीब एक बजे शादी से लौटकर वापस घर पहुंचे और कार को सड़क किनारे पार्क करके सो गए, सुबह उठकर देखा तो कार में चोरों ओर से खरौंच लगी थी, तो सोचा कि कोई बच्चे पत्थर से रगड़ गए हैं, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक कुत्ता कार को पंजों से खरौंचते नजर आया,पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर अचानक से याद आया कि दोपहर में इसी कुत्ते को कार से टक्कर लगी थी. 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com