विज्ञापन

समोसे को लेकर शख्स ने दिल्ली प्रशासन से की अजीबोगरीब अपील, वायरल Video देख आप भी कहेंगे- असली मुद्दा तो यही है

एक इन्फ्लुएंसर ने सभी खाने के शौकीनों की ओर से इस बात को उठाया है. अक्षत नाम के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार वीडियो पोस्ट किया है.

समोसे को लेकर शख्स ने दिल्ली प्रशासन से की अजीबोगरीब अपील, वायरल Video देख आप भी कहेंगे- असली मुद्दा तो यही है
समोसे को लेकर शख्स ने दिल्ली प्रशासन से की अजीबोगरीब अपील

देश की राजधानी दिल्ली अपने खान-पान के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है. यहां के स्वादिष्ट व्यंजन खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. लेकिन इसके बावजूद खाने की चीजों में यहां की एक चीज ऐसी भी है जो लोगों को पसंद नहीं आती. वो है दिल्ली का समोसा. जो मैदा, आलू और कई तरह के मसालों से बना एक लोकप्रिय उत्तर-भारतीय नाश्ता है. क्या आपको भी ऐसा लगता है कि दिल्ली का समोसे में स्वाद की कमी है?

खैर, एक इन्फ्लुएंसर ने सभी खाने के शौकीनों की ओर से इस बात को उठाया है. अक्षत नाम के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार वीडियो पोस्ट किया है. वायरल हो रहे वीडियो में, अक्षत दिल्ली प्रशासन से अपील करते हुए दिख रहे हैं कि इस शहर को "समोसा कैसे बनाया जाता है" सिखाया जाए. उन्होंने वीडियो में कहा, "दिल्ली प्रशासन से अपील करना चाहूंगा, समोसे बनाना क्यों नहीं सिखा देते इस शहर को? यूपी में बढ़िया समोसे मिल रहे, एमपी में बढ़िया समोसे मिल रहे, राजस्थान में बढ़िया समोसे मिल रहे."

देखें Video:

उन्होंने मज़ेदार अदांज़ में आगे पूछा, "दिल्ली में कैसे नहीं पहुंच पा रही ये बात? जब आपको आलू चाट बनाना आ गया है, आलू में मसाला डालना आता है. कवरिंग लगाने में क्या दिक्कत आ रही है"? अक्षत ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें मुंबई और बेंगलुरु से कोई उम्मीद नहीं है. वह कहते हैं, "मुंबई से मुझे कोई उम्मीद नहीं है, वो लोग पाओ के आगे निकलेंगे तो कुछ हो पाएंगे. बेंगलुरु तो ख़तम ही करो बात".

लोग भी अक्षत से पूरी तरह सहमत हैं. कई लोगों ने तो यह भी सुझाव दिया कि पूरे भारत में आपको स्वादिष्ट समोसे कहां मिल सकते हैं. एक यूजर ने लिखा, "समोसे की दौड़ में बिहार सबसे आगे है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "दिल्ली के गोलगप्पे भी". तीसरे ने भी कहा, "असली मुद्दा". चौथे ने लिखा, सिंपल सी बात है लखनऊ आ जाओ. एक ने लिखा- राजस्थान टॉप पर है. वैसे आपको कहां के समोसे पसंद हैं? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: