भारत में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. देखकर आपके आंखें भी नम हो जाएंगी. एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे बैठी थी. भूखी बुजुर्ग महिला को देखकर शख्स का दिल पसीज गया और उसने बुजुर्ग महिला को पानी की बोतल और खाना (Man Gives Food And Water To Hungry Elderly Woman) दिया. देखकर महिला रोने लगी और पैसे निकालकर देने लगी. इस वीडियो को देखकर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) भी इमोशनल हो गए. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला को शख्स पानी की बोतल देता है और फिर खाने का पैकेट देता है. देखकर बुजुर्ग महिला रोने लगती है. वो जैसे ही पैसे निकालकर देने लगती है, तो शख्स मना कर देता है.
आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वीडियो में सहायता मिलने पर माताजी की खुशी देख आंखें नम हो गयीं. वे पैसे भी दे रहीं थीं, लेकिन सहायता करने वाले सहजता से मना किया. बुज़ुर्गों को इस हाल में देखकर दुख होता है. जहां बुज़ुर्गों को यूं हाशिये पर छोड़ा जाएगा, उस समाज का पतन निश्चित है. कृपया बुजुर्गों का ख्याल रखें.'
देखें Video:
वीडियो में सहायता मिलने पर माताजी की खुशी देख आंखें नम हो गयीं. वे पैसे भी दे रहीं थीं, लेकिन सहायता करने वाले सहजता से मना किया.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 25, 2021
बुज़ुर्गों को इस हाल में देखकर दुख होता है. जहां बुज़ुर्गों को यूं हाशिये पर छोड़ा जाएगा, उस समाज का पतन निश्चित है.
Please take care of elderlies! pic.twitter.com/5SQZgBCSot
इस वीडियो को उन्होंने 25 अप्रैल को शेयर किया था, जिसके अब तक 43 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 8 हजार से ज्यादा लाइक्स और ढाई हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
India mein abhi tak dada dadi sanskar kayam hai
— Madhu Chanda (@avc_201) April 25, 2021
बिल्कुल सही ये हमारे पूजनीय है इनकी सेवा से ही बरकत होगी
— ... सुमन سُمن (@yejivanhaiisjiv) April 25, 2021
ये दर्द सहन से परे हैं
— Pooja yadav (@poojayadavHR) April 25, 2021
भगवान हैं तो कहाँ हैं सर
Big Salute To The Donor
— Debasish Chatterjee (@debasishcap15) April 25, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं