एक शख्स ने अपनी बिल्ली को पहली बार आइसक्रीम खिलाई (Cat Eat Ice Cream) और पल भर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया. बिल्ली ने जैसे ही ठंडी आइसक्रीम मुंह में डाली तो उसका चेहरा देखने लायक था. उसका रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ट्विटर यूजर Damn_elle ने इस वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आदमी एक चम्मच के सहारे बिल्ली को आइसक्रीम खिलाने की कोशिश कर रहा है. बिल्ली ने पहली बार जैसे ही आइसक्रीम को मुंह में लिया तो उसने गजब का रिएक्शन दिया. यूजर ने कैप्शन में लिखा, "मुझे लगता है कि हम सभी को इस वीडियो को देखना चाहिए. देखिए क्या हुआ जब बिल्ली ने पहली बार आइसक्रीम खाई.''
देखें Video:
I think we should all watch this cat try ice cream for the first time. pic.twitter.com/Y5t5nuMiDI
— no cuts no buts no coconuts (@damn_elle) June 8, 2020
इस वीडियो को 8 जून को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कई लोगों को ये वीडियो मजेदार लगा तो कई लोगों ने इस वीडियो को निर्दयी बताया.
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि ये शख्स क्या करना चाह रहा है. लेकिन ये बिलकुल फनी या क्यूट नहीं है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही ज्यादा फनी वीडियो. सभी बिल्लियों को आइसक्रीम बिलकुल पसंद नहीं होती और वो ऐसा ही चेहरा बनाती हैं.' ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
NOT funny or cute. This is dangerous and cruel.
— Christine O'Toole (@Holdot) June 8, 2020
so funny.....all my cats hate ice cream...they make the same face....
— Laurie (@retsebez) June 8, 2020
I can't stop watching! That reaction is the best. I even showed my kids!
— ~*Killer Queen*~ (@KL_QueenB) June 8, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं