विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2025

ब्रोकरेज दिए बना ही शख्स को बेंगलुरु में किराए पर मिला खूबसरत फ्लैट, शेयर कीं तस्वीरें, यूजर्स बोले- ये तो चमत्कार है

X पर अब वायरल हो रहे एक पोस्ट में, चैतन्य (@BrownPoints) ने अपने नए अपार्टमेंट की तस्वीरें शेयर कीं, उन्होंने ब्रोकर के लिए अतिरिक्त कैश खर्च किए बिना फ्लैट पा लिया.

ब्रोकरेज दिए बना ही शख्स को बेंगलुरु में किराए पर मिला खूबसरत फ्लैट, शेयर कीं तस्वीरें, यूजर्स बोले- ये तो चमत्कार है
ब्रोकरेज दिए बना ही शख्स को बेंगलुरु में किराए पर मिला खूबसरत फ्लैट

बेंगलुरु में एक अच्छा अपार्टमेंट पाना कोई छोटी बात नहीं है, लेकिन ब्रोकरेज दिए बिना ऐसा करना? यह बात किसी को भी हैरान कर सकती है. हालांकि, एक शख्स ने असंभव को संभव कर दिखाया है और इंटरनेट पर उसके पोस्ट पर लोगों के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. X पर अब वायरल हो रहे एक पोस्ट में, चैतन्य (@BrownPoints) ने अपने नए अपार्टमेंट की तस्वीरें शेयर कीं, क्योंकि उन्होंने इस बात को सेलिब्रेट किया कि उन्होंने ब्रोकर के लिए अतिरिक्त कैश खर्च किए बिना फ्लैट पा लिया.

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "बेंगलुरू आ गया और असंभव काम कर दिखाया - बिना ब्रोकरेज दिए एक सुंदर अपार्टमेंट मिल गया." यह पोस्ट जल्द ही वायरल हो गई क्योंकि यूजर उनके नए घर की सुंदरता और उनकी उपलब्धि की दुर्लभता दोनों से दंग रह गए. कमेंट्स में, चैतन्य ने शयर किया कि उन्हें यह जगह एक वेबसाइट के जरिए मिली जिसने उन्हें "काफी उचित" कीमत पर यह डील हासिल करने में मदद की.

सोशल मीडिया यूजर्स एक ही समय में हैरान और एक्साइटेड दोनों थे. एक यूजर ने कहा, "यह प्यारा से भी ज्यादा अच्छा है," जबकि दूसरे ने कहा, "आप अच्छे अपार्टमेंट कैसे ढूंढते हैं? मेरा ब्रोकर मुझे 60,000 में हरे और गुलाबी दीवारों वाले घर दिखाता रहता है." इंटरनेट के एक हिस्से ने नोट किया कि इस तरह की खोज आमतौर पर ब्रोकर नेटवर्क से बाहर होती है. "अच्छे अपार्टमेंट वास्तव में पर्सनल कॉन्टैक्ट के जरिए ही मिलते हैं. सुंदर जगह." 

एक यूजर ने कहा, "इतना सुंदर, बिना किसी अस्पष्टता वाला इंटीरियर", जबकि दूसरे ने कहा, "मुझे अपने जीवन में इसी तरह के लक की जरूरत है." बेंगलुरु में कई किरायेदारों के लिए चैतन्य का अनुभव जीवन में एक बार होने वाले चमत्कार जैसा है.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com