विज्ञापन

भाई की पूरी पहचान मुंह के अंदर है... शख्स ने लगवाए सोने के दांत, साथ में किया ऐसा कारनामा, जिसकी आपने कल्पना भी न की हो

शख्स डेंटल क्लीनिक पर सोने के दांत लगवाने गया, लेकिन इसके साथ ही उसने जो अपने दांतों के साथ किया उसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

भाई की पूरी पहचान मुंह के अंदर है... शख्स ने लगवाए सोने के दांत, साथ में किया ऐसा कारनामा, जिसकी आपने कल्पना भी न की हो
शख्स ने लगवाए सोने के दांत, साथ में किया कुछ ऐसा कारनामा

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, जिसमें लोग कुछ ऐसा कारनामा कर गुज़रते हैं, जिसे देख लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता है. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने सोने के दांत तो लगवाए ही लेकिन साथ ही कुछ ऐसा भी किया जो किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. ये शख्स डेंटल क्लीनिक पर सोने के दांत लगवाने गया, लेकिन इसके साथ ही उसने जो अपने दांतों के साथ किया उसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

शख्स ने ये कारनामा इंटरनेट पर महज कुछ व्यूज पाने के लिए किया था, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. वहीं, इस वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स शख्स की इस हरकत को क्रेजी बता रहे हैं. कुछ लोग कमेंट सेक्शन में मज़ाकिया अंदाज़ में इस शख्स को गोल्डन भाई बता रहे हैं, तो वहीं कुछ ने इसे पागलपन बताया है. इस वीडियो को अबतक करोड़ों व्यूज़ मिल चुके हैं. 

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स अपने सोने के दांत वीडियो में दिखा रहा है, जिसपर RAJAN (राजन) लिखा है. हर एक दांत पर अलग-अलग अक्षर लिखा है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि डेंटिस्ट सोने के दांतों को शख्स के आगे के दातों के ऊपर फिट करता दिख रहा है. जब सारे दांत फिक्स हो जाते हैं तो शख्स बड़ी सी स्माइल देते दुए कैमरे की ओर देख रहा है और अपने दांत दिखा रहा है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @rajan_chaudhary786 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ ही उसने वीडियो पर आए मिलियन व्यूज़ के लिए लोगों को शुक्रिया अदा किया है. लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अब कोई नाम पूछेगा तो वह तुरंत अपने दांत दिखा देगा. दूसरे यूजर ने लिखा- भाई की पूरी पहचान उसके मुंह के अंदर है. तीसरे यूजर ने लिखा- छपरी अल्ट्रा प्रो मैक्स. 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com