विज्ञापन

बिना बेलन के गोल पूरियां बनाने के लिए शख्स ने किया गजब जुगाड़, यूजर्स बोले- ऐसा टैलेंट पहले कभी नहीं देखा

लोगों को शख्स के पूरी बनाने का ये तरीका काफी पसंद आ रहा है. लोगों का मानना है कि इस तरह पूरी बिलकुल गोल बन रही है और आसानी से भी बन जा रही है.

बिना बेलन के गोल पूरियां बनाने के लिए शख्स ने किया गजब जुगाड़, यूजर्स बोले- ऐसा टैलेंट पहले कभी नहीं देखा
बिना बेलन के गोल पूरियां बनाने के लिए शख्स ने किया गजब जुगाड़

सोशल मीडिया ऐसी जगह है, जहां हर कोई अपना टैलेंट बिना किसी रोक टोक के लोगों के सामने दिखा सकता है. इंटरनेट पर हर रोज़ हमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के नए-नए टैलेंट देखने को मिलते रहते हैं. इतना ही नहीं, आए दिन हमें अपने रोज़मर्रा के कामों से जुड़े जुगाड़ भी देखने को मिल जाते हैं. क्योंकि भारत के लोग तो जुगाड़ करने में सबसे आगे हैं. भारतीयों का ऐसा कोई भी काम जिसको पूरा करने में उन्हें कोई मुश्किल आ रही हो, उसके लिए वो कोई न कोई जुगाड़ कर उस काम को आसानी से पूरा करने का रास्ता निकाल ही लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जो है तो एक पुरुष का वीडियो लेकिन ये महिलाओं के लिए ज्यादा काम का है.

इस वीडियो में एक शख्स बिना बेलन से पूरियां बनाने का जुगाड़ दिखा रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ज़मीन पर बैठा है और उसके पास इंडक्शन चूल्हे पर कड़ाही चढ़ी है जिसपर वो पूरियां तल रहा है और साथ ही वो पूरियां बना भी रहा है. लेकिन आप देखेंगे कि शख्स बिना बेलन के पूरियां बना रहा है वो भी बिलकुल गोल. उसने एक थाली में आटे की लोई बनाकर रखी है और एक एल्युमिनियम के पतीले को वो आटे की लोई पर रखकर उसे गोल गोल घुमाकर दबा दे रहा है. जिससे कुछ ही सेकंड में बिलकुल गोल पूरी बनकर तैयार हो जाती है. और फिर वो उसे तलने के लिए कड़ाही में डाल देता है.

देखें Video:

लोगों को शख्स के पूरी बनाने का ये तरीका काफी पसंद आ रहा है. लोगों का मानना है कि इस तरह पूरी बिलकुल गोल बन रही है और आसानी से भी बन जा रही है. इस वीडियो को अबतक 2 करोड़ 66 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को करीब डेढ़ लाख बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर शख्स की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एक नंबर पुरी बनाने का आइडिया वाह भाई वाह. दूसरे यूजर ने लिखा- खास नुस्खा लड़कियों के लिए. तीसरे यूजर ने लिखा- काश हमें पहले पता होता. चौथे यूजर ने लिखा- कोशिस करने वालो की कभी हर नहीं होती. पूरी बनाने का ये जुगाड़ आपको कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: