विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2024

माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करते इस लड़के ने जीत लिया दिल, बन गया नया इंटरनेट सेंसेशन, लोग रानू मंडल से करने लगे कंपेयर

वीडियो में एक शख्स दिल्ली के किसी कोने में सड़क पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा है, जिसके एक डांस ने उसे सोशल मीडिया का स्टार बना दिया.

माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करते इस लड़के ने जीत लिया दिल, बन गया नया इंटरनेट सेंसेशन, लोग रानू मंडल से करने लगे कंपेयर
दिल्ली की सड़क पर माधुरी के गाने पर डांस करते शख्स का वीडियो वायरल

मन में कुछ करने का जज्बा हो तो किसी मंच की जरूरत नहीं होती. कभी-कभी आपकी काबिलियत दुनिया के आगे इस तरह आ जाती है कि, इसकी कल्पना आप खुद भी न कर पाएं. सोशल मीडिया के इस दौर में सबसे मजबूत माध्यम बन चुका है अपनी कला के प्रदर्शन का. किसी अंजान के कैमरे में कैद हुआ वीडियो अब किसी की तकदीर बदल दे पता नहीं चलता. एक ऐसे ही वीडियो में एक शख्स दिल्ली के किसी कोने में सड़क पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा है, जिसके एक डांस ने उसे सोशल मीडिया का स्टार बना दिया.

माधुरी के गाने पर डांस

नई दिल्ली की एक सड़क पर माधुरी दीक्षित के गाने ‘ओ रे पिया' पर डांस करता ये लड़का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाने पर अगर आपने माधुरी का डांस देखा है तो भी इस लड़के का डांस आपको इंप्रेस करेगा और आप एक बार को माधुरी को भी भूल जाएंगे. फटे-पुराने से कपड़े पहन फकीर सा ये शख्स सड़क पर बेहतरीन स्टेप्स कर रहा है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि ये कोई ट्रेंड डांसर हो.

यहां देखें वीडियो

लोग बोले- इसे सही स्टेज दो

सोशल मीडिया इसे अब तक 15 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही 2 मिलियन से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. लोग वीडियो को देख इसे सच्चा कलाकार बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसकी तुलना रानू मंडल से भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा, आप स्टेज शो करो.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'मैंने इस आदमी को सरोजिनी नगर के बाहर देखा है और यह आदमी बहुत प्रतिभाशाली है.' वहीं एक ने लिखा, 'इन्हें सही स्टेज मिलना चाहिए.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: