आप जो वीडियो देखने वाले हैं, वह आपको झकझोर कर रख देगा और इससे उबरने में आपको थोड़ा समय लगेगा. इसमें एक शख्स मौत से बाल-बाल बचता दिख रहा है. उसे लकी कहें या महज इत्तेफाक; यह शख्स गंभीर रूप से घायल हो सकता था अगर लॉन्ड्रोमैट (Laundromat) में वाशिंग मशीन (washing machine) कुछ ही मिनट पहले आग की लपटों में फट जाती, जबकि वह अभी भी अंदर था. वीडियो को केवल बैंगर्स द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया था और इसे 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स अपने कपड़े धोने और सुखाने के बाद निकल रहा है. कुछ ही सेकंड में एक वाशिंग मशीन में आग लग जाती है. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास कोई भी होता तो घायल हो सकता था.
देखें Video:
Someone didn't check their pockets pic.twitter.com/MjpK5mPba7
— OnlyBangers (@OnlyBangersEth) April 2, 2023
इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ यूजर्स ने अनुमान लगाया कि विस्फोट का कारण क्या हो सकता है जबकि अन्य ने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि आखिरकार वो शख्स सुरक्षित निकल आया.
प्रियंका चोपड़ा बोलीं, बॉलीवुड में मुझे कुछ लोगों ने किनारे कर दिया गया था, मैंने उन्हें माफ किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं