
एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो गया है जिसने नेटिजेन्स को विभाजित किया है. इसे डॉक्टर अजायिता नाम के यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. 9 सेकंड की क्लिप में एक व्यक्ति को अपने सिर पर मोटरसाइकिल (Man Carrying Motorcycle Up A Bus) ले जाते हुए दिखाया गया है. वो बाइक को सिर पर रखकर सीढ़ियों पर चढ़ रहा है. वो बाइक को बस के ऊपर रख रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
उसने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भारत बिल्कुल अविश्वसनीय है. इतने छोटे फ्रेम में इतनी ताकत.' पोस्ट होते ही यह वायरल हो गया. अब तक इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें Video:
India is absolutely incredible...so much strength in such a small frame! pic.twitter.com/zm4R5cjT4w
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) January 22, 2021
जिसने भी यह वीडियो देखा, उन्होंने व्यक्ति की ताकत की तारीफ की. कुछ नेटिज़न्स ने वास्तव में इसका आनंद लिया और उसे 'बाहुबली' के रूप में सम्मानित किया.
Madam he has 20y experience in lifting goods daily so now he is real Bahubali
— Sanjay (@Sanjay63995720) January 22, 2021
एक उपयोगकर्ता ने यहां तक याद किया कि उसने अपने कॉलेज के दिनों में अपनी साइकिल को इस तरह चलाया था. कुछ ने उन्हें अपने संतुलन अभिनय के लिए 'शक्तिमान' भी कहा. हिंदी में एक यूजर ने कहा, 'खाली पेट अक्सर कारनामें करवाती है.'
N this strength came from his hungry stomach
— Prabhasini (@cinnabar_dust) January 22, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं