विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2021

शख्स ने सिर पर उठा ली 140 किलो की बाइक, उठाकर रख दी बस के ऊपर, लोग बोले- 'बाहुबली' - देखें Video

एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो गया है. 9 सेकंड की क्लिप में एक व्यक्ति को अपने सिर पर मोटरसाइकिल (Man Carrying Motorcycle Up A Bus) ले जाते हुए दिखाया गया है. वो बाइक को सिर पर रखकर सीढ़ियों पर चढ़ रहा है.

शख्स ने सिर पर उठा ली 140 किलो की बाइक, उठाकर रख दी बस के ऊपर, लोग बोले- 'बाहुबली' - देखें Video
शख्स ने सिर पर उठा ली 140 किलो की बाइक, उठाकर रख दी बस के ऊपर - देखें Video

एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो गया है जिसने नेटिजेन्स को विभाजित किया है. इसे डॉक्टर अजायिता नाम के यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. 9 सेकंड की क्लिप में एक व्यक्ति को अपने सिर पर मोटरसाइकिल (Man Carrying Motorcycle Up A Bus) ले जाते हुए दिखाया गया है. वो बाइक को सिर पर रखकर सीढ़ियों पर चढ़ रहा है. वो बाइक को बस के ऊपर रख रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

उसने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भारत बिल्कुल अविश्वसनीय है. इतने छोटे फ्रेम में इतनी ताकत.' पोस्ट होते ही यह वायरल हो गया. अब तक इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

जिसने भी यह वीडियो देखा, उन्होंने व्यक्ति की ताकत की तारीफ की. कुछ नेटिज़न्स ने वास्तव में इसका आनंद लिया और उसे 'बाहुबली' के रूप में सम्मानित किया. 

एक उपयोगकर्ता ने यहां तक ​​याद किया कि उसने अपने कॉलेज के दिनों में अपनी साइकिल को इस तरह चलाया था. कुछ ने उन्हें अपने संतुलन अभिनय के लिए 'शक्तिमान' भी कहा. हिंदी में एक यूजर ने कहा, 'खाली पेट अक्सर कारनामें करवाती है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: