
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. आपने देखा होगा कि गाय को दूसरी जगह ले जाने के लिए ट्रॉली या फिर ऑटो का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यहां शख्स जुगाड़ से गाय को कार के अंदर बिठाकर (Man Carried Cow In Car) ले गया. वो पीछे लटककर गाय को संभाल रहा था. इस हंस-हंसकर लोट-पोट करने देने वाले वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि 7 सीटर कार के पीछे गाय नजर आ रही है. वो गर्दन बाहर निकालकर देख रही है. वहीं पीछे शख्स खड़ा है और गाय को संभाल रहा है. दूसरी कार में बैठे शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है. कार में आगे लोग बैठे हुए हैं. वहीं पीछे के हिस्से में गाय बैठी है.
वीडियो शेयर करते हुए अवनीष शरण ने कैप्शन में लिखा, 'अब तक का सबसे ‘सॉलिड' जुगाड़.'
देखें Video:
अब तक का सबसे ‘सॉलिड' जुगाड़. pic.twitter.com/8C9phPmam0
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 27, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 27 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 22 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने कमेंट्स पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
भारत रत्न के साथ एक और अवॉर्ड होना चाहिए जुगाड रत्न।
— Sunil Maurya (@SunilMa37) February 28, 2021
It's highly risky
— HIMANSHU PALARIYA (@himanshupalari1) February 27, 2021
what we can think
"जुगाड़" हर मुश्किल का इलाज
— Peeyush kumar singh (@peeyush_86) February 27, 2021
Everything is possible in India
— Archna Singh (@ArchnaS68808406) February 27, 2021
सर गजब का आईडिया है!
— भारतीय किसान-ਭਾਰਤੀ ਕਿਸਾਨ (@HinduKisan_) February 27, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं