विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2021

गाय को कार में 'बिठाकर' ले जा रहा था शख्स, IAS बोला - अब तक का सबसे 'सॉलिड' जुगाड़ - देखें मजेदार Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. शख्स जुगाड़ से गाय को कार के अंदर बिठाकर (Man Carried Cow In Car) ले गया. वो पीछे लटककर गाय को संभाल रहा था.

गाय को कार में 'बिठाकर' ले जा रहा था शख्स, IAS बोला - अब तक का सबसे 'सॉलिड' जुगाड़ - देखें मजेदार Video
गाय को कार में 'बिठाकर' ले जा रहा था शख्स, IAS ने दिया मजेदार रिएक्शन - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. आपने देखा होगा कि गाय को दूसरी जगह ले जाने के लिए ट्रॉली या फिर ऑटो का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यहां शख्स जुगाड़ से गाय को कार के अंदर बिठाकर (Man Carried Cow In Car) ले गया. वो पीछे लटककर गाय को संभाल रहा था. इस हंस-हंसकर लोट-पोट करने देने वाले वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि 7 सीटर कार के पीछे गाय नजर आ रही है. वो गर्दन बाहर निकालकर देख रही है. वहीं पीछे शख्स खड़ा है और गाय को संभाल रहा है. दूसरी कार में बैठे शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है. कार में आगे लोग बैठे हुए हैं. वहीं पीछे के हिस्से में गाय बैठी है. 

वीडियो शेयर करते हुए अवनीष शरण ने कैप्शन में लिखा, 'अब तक का सबसे ‘सॉलिड' जुगाड़.'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 27 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 22 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने कमेंट्स पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: