
ऑस्ट्रेलिया में सांप ने किया ड्रैगन का शिकार.
नई दिल्ली:
सांप से लोग डरते भी हैं और ये कभी किसी का शिकार करते दिख जाए तो रुककर पूरा माजरा भी देखते हैं. ऑस्ट्रेलिया के शख्स एंड्रयू हॉल ने सांप का ड्रैगन का शिकार करते हुए वीडियो बनाया है. यह वीडियो उन्होंने फेसबुक पर शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. न्यू साउथ वेल्स इलाके की एक सड़क पर यह माजरा देखने को मिला. एंड्रयू हॉल ने कहा, 'मैं वेल्सियाना इलोके से गुजर रहा था, तभी मेरी नजर सड़क किनारे एक सांप पर पड़ी. सांप और एक ड्रैगन में झगड़ा देखकर मैं वहीं ठहर गया और पूरा घटनाक्रम देखने लगा.' थोड़ी देर बाद देखने के बाद मैंने अपना मोबाइल निकाला और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि सांप ड्रैगन को अपने मुंह में दबाए हुए है और उसे अपने साथ लेकर झाड़ियों में चली गई. एंड्रयू हॉल के (Andrew Hull) के पेज से 29 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इसे करीब दो हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. इस वीडियो पर करीब 500 कमेंट आ चुके हैं.
बाइक सवार पर सांप ने उड़कर किया अटैक
17 अप्रैल को यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक वीडियो में एक शख्स थाइलैंड की सड़क पर बाइक से जा रहे थे, तभी एक सांप उनपर हमला कर देता है. सांप इस तरह से हमला करता है जैसे वह उड़कर बाइक सवार को नुकसान पहुंचाना चाहता हो. गनीमत होती है कि बाइक सवार सांप के इस हमले से बच जाता है. ये पूरा माजरा बाइक के पीछे आ रही एक कार में मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद किया है. वायरल हॉग (ViralHog) के यूट्यूब पेज पर अपलोड किए गए इस वीडियो को 24 घंटे में 321,303 बार देखा जा चुका है.
सांप का हमला देखकर हो जाएंगे लोटपोट
कुछ दिन पहले थाइलैंड में एक युवक के साथ ऐसा हादसा हुआ, जो उसके लिए तो जान सुखाने वाली थी, लेकिन इस आफत को लेकर उसने जिस तरह से प्रतिक्रिया जाहिर की उसे लेकर इंटरनेट पर खूब चटखारे लिए जा रहे हैं. वीडियो में दिखता है कि युवक संभवत: किसी इंटरनेट कैफे में बैठा है. इसके बाद वह चुहलबाजी करते हुए दरवाजे की ओर बढ़ता है, तभी एक सांप रेंगते हुए अंदर घुस जाता है और उसके बाद जो कुछ हुआ उसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
उस शख्स को एहसास होता है कि सांप उसके पिछले हिस्से पर काटने की कोशिश कर रहा है. इसे देखते हुए वह तिलमिला जाता है. वह सिरकटी मुर्गी की तरह फड़फड़ाने लगता है और किसी तरह सांप से छुटकारा पा लेना चाहता है, लेकिन ऐसा करते हुए वह एक आदमी से जोर से टकरा जाता है, जो किसी गेंद की तरह फर्श पर लुढ़क जाता है.
बाइक सवार पर सांप ने उड़कर किया अटैक
17 अप्रैल को यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक वीडियो में एक शख्स थाइलैंड की सड़क पर बाइक से जा रहे थे, तभी एक सांप उनपर हमला कर देता है. सांप इस तरह से हमला करता है जैसे वह उड़कर बाइक सवार को नुकसान पहुंचाना चाहता हो. गनीमत होती है कि बाइक सवार सांप के इस हमले से बच जाता है. ये पूरा माजरा बाइक के पीछे आ रही एक कार में मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद किया है. वायरल हॉग (ViralHog) के यूट्यूब पेज पर अपलोड किए गए इस वीडियो को 24 घंटे में 321,303 बार देखा जा चुका है.
सांप का हमला देखकर हो जाएंगे लोटपोट
कुछ दिन पहले थाइलैंड में एक युवक के साथ ऐसा हादसा हुआ, जो उसके लिए तो जान सुखाने वाली थी, लेकिन इस आफत को लेकर उसने जिस तरह से प्रतिक्रिया जाहिर की उसे लेकर इंटरनेट पर खूब चटखारे लिए जा रहे हैं. वीडियो में दिखता है कि युवक संभवत: किसी इंटरनेट कैफे में बैठा है. इसके बाद वह चुहलबाजी करते हुए दरवाजे की ओर बढ़ता है, तभी एक सांप रेंगते हुए अंदर घुस जाता है और उसके बाद जो कुछ हुआ उसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
उस शख्स को एहसास होता है कि सांप उसके पिछले हिस्से पर काटने की कोशिश कर रहा है. इसे देखते हुए वह तिलमिला जाता है. वह सिरकटी मुर्गी की तरह फड़फड़ाने लगता है और किसी तरह सांप से छुटकारा पा लेना चाहता है, लेकिन ऐसा करते हुए वह एक आदमी से जोर से टकरा जाता है, जो किसी गेंद की तरह फर्श पर लुढ़क जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं