विज्ञापन

बेड पर रेंगता दिखा 10 फीट लंबा किंग कोबरा, शख्स बिना डरे लेटे-लेटे बनाता रहा वीडियो, कैमरे में कैद हुआ रूह कंपा देने वाला मंजर

King Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपने बिस्तर पर लेटा हुआ है और एक विशालकाय किंग कोबरा उसके पैरों के ऊपर से धीरे-धीरे रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है.

बेड पर रेंगता दिखा 10 फीट लंबा किंग कोबरा, शख्स बिना डरे लेटे-लेटे बनाता रहा वीडियो, कैमरे में कैद हुआ रूह कंपा देने वाला मंजर
गहरी नींद में था शख्स, बेड पर चढ़ा ज़हरीला किंग कोबरा, वायरल वीडियो देख कांप उठे लोग

King Cobra found on Bed in Uttarakhand: उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपने बेड पर लेटा हुआ है और उसके ऊपर एक विशालकाय किंग कोबरा धीरे-धीरे रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है. हैरानी की बात यह है कि इस खतरनाक स्थिति में भी व्यक्ति का शांत और संयमित व्यवहार लोगों को चौंका रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लगभग 10 फीट लंबा किंग कोबरा बेडरूम में एंट्री करता है और सीधे उस व्यक्ति के बेड पर चढ़ जाता है. सांप उसके पैरों के ऊपर से गुजरता है, लेकिन व्यक्ति न तो घबराता है और न ही कोई हरकत करता है. वह शांतिपूर्वक मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड करता है.

Latest and Breaking News on NDTV

शख्स के ऊपर रेंगता रहा किंग कोबरा (King Cobra on Bed)

जब सांप व्यक्ति के सिर के पास पहुंचता है और उसकी ओर देखता है, तब जाकर व्यक्ति अचानक बेड से कूदकर दूर हटता है. इस पूरे घटनाक्रम में सांप ने कोई आक्रामकता नहीं दिखाई और शांतिपूर्वक कमरे के एक कोने में चला गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई बार देखा जा चुका है. लोग व्यक्ति की हिम्मत और संयम की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे बेहद खतरनाक और जोखिम भरा बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अगर मैं उसकी जगह होता, तो खिड़की से कूद जाता.

यहां देखें वीडियो

रोंगटे खड़े कर देने वाला नज़ारा (Snake in Bedroom)

वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा धीरे-धीरे व्यक्ति के पैरों के ऊपर से रेंगता है और वह बिना किसी डर के उसे देखता रहता है. यहां तक कि एक पल में वह कैमरे की ओर मुस्कराता भी है, जबकि सांप उसके कपड़ों के ऊपर से गुजर रहा होता है. जब सांप व्यक्ति के सिर के पास पहुंचता है और उसकी आंखों में आंखें डालता है, तब जाकर व्यक्ति अचानक बिस्तर से कूदकर दूर हटता है. विशेषज्ञों के अनुसार, किंग कोबरा दुनिया के सबसे विषैले सांपों में से एक है, लेकिन आमतौर पर यह तब तक हमला नहीं करता, जब तक उसे उकसाया न जाए. इस घटना में व्यक्ति का शांत व्यवहार शायद सांप को उकसाने से बचाने में मददगार रहा. 

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com