विज्ञापन

जहरीले कोबरा को बनाया Pookie, वीडियो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, बोले- ई का बना डाला

Cobra Pookie Look Video: दिल दहला देने वाले इस वायरल वीडियो में एक शख्स किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप को प्यार से 'पूकी' कहता नजर आ रहा है.

जहरीले कोबरा को बनाया Pookie, वीडियो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, बोले- ई का बना डाला

Man Turns King Cobra Into Cute Pookie: इंटरनेट पर रोज़ाना अनोखे और चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो वाकई आपको हैरान कर देगा. इस वीडियो में एक शख्स किंग कोबरा (King Cobra) जैसे खतरनाक सांप को प्यार से 'पूकी' (Pookie) कहता नजर आ रहा है. जहरीले कोबरा के साथ इस शख्स का अजीबो-गरीब व्यवहार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों की प्रतिक्रियाएं दो भागों में बंट गई हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कोबरा किंग है या क्वीन? (Pookie cobra video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ज़मीन पर लेटा हुआ है और उसके ठीक बगल में एक विशाल किंग कोबरा फन फैलाए बैठा है. सांप की फुफकार और सतर्क नजरें किसी भी इंसान को डरा सकती हैं, लेकिन ये शख्स उस पर किसी पालतू जानवर की तरह प्यार लुटा रहा है. वह बार-बार सांप को 'पूकी' कहकर बुलाता है और उसे छूने की कोशिश करता है. वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है, क्योंकि किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है. उसका एक डसना इंसान को चंद मिनटों में मौत के घाट उतार सकता है, लेकिन इस शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उसे सांप से कोई डर नहीं है.

यहां देखें वीडियो

खतरनाक सांप को दिया ऐसा लुक (dangerous snake video)

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इस शख्स की हिम्मत की तारीफ की है, तो कई यूजर्स ने इसे 'पागलपन' करार दिया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, भाई की जान पर बनी है और इसे ये लव स्टोरी सूझ रही है. वहीं एक अन्य ने कहा, ये इंसान नहीं, सॉर्प whisperer है.

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस (Man with cobra snake)

हालांकि, कई लोगों ने चेतावनी भी दी है कि इस तरह के स्टंट्स बेहद खतरनाक होते हैं और इन्हें दोहराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, जंगली जानवरों के साथ इस तरह की नजदीकी इंसान और जानवर दोनों के लिए घातक हो सकती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर यह बहस शुरू हो गई है कि इंटरनेट पर लाइक्स और व्यूज़ के लिए लोग किस हद तक जाने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इस एक चीज से है जान का खतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com