हममें से ज्यादातर लोग केवल अपने दोस्तों को दिखाने के लिए बड़े ब्रांडों की सस्ती फर्स्ट कॉपी खरीदने के बाद पछताते हैं. कई बार इससे हम लोगों का ध्यान भी खींच लेते हैं. लेकिन इंटरनेट पर ऐसे कई किस्से आपको मिल जाएंगे, जहां लोग बड़े ब्रांड के सामान पर पैसे खर्च करने के बाद पछताए भी हैं और खुद को ठगा हुआ भी महसूस करते हैं.
यथार्थ नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक कहानी शेयर की जब उसने पूमा से जूते (Puma shoes) की एक जोड़ी खरीदी. जहां ब्रांड का नाम उपमा लिखा गया था और इसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है.
Thrifted this delicious shoe yesterday from a local market for 690 bucks 👀
— 𝕏 Yatharth (blue tick) (@Yarth69) July 23, 2023
Will society accept me 🤔 pic.twitter.com/B4wz9lCAkX
पोस्ट को 15 हजार से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं. स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy instamart) ने ट्वीट का जवाब शेयर किया है और जिसे देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.
कैप्शन में लिखा है, “खरीदने से पहले अपना ऐप चेक करना चाहिए था, इतना महंगा नहीं मिलता.”
स्विगी इंस्टामार्ट की ट्विटर प्रोफ़ाइल कुछ दिनों से काफी मजेदार कंटेंट शेयर कर रही है. उनकी आखिरी पोस्ट में बताया गया था कि रेजिग्नेशन लेटर का मसौदा तैयार करने के लिए इंस्टामार्ट पर उपलब्ध विभिन्न स्नैक आइटम का उपयोग कैसे किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं