विज्ञापन

ट्रेन नहीं ये घर है ! शख्स ने Train की थीम पर बना डाली घर की दीवारें, देखकर नहीं होगा यकीन, जमकर तारीफें कर रहे लोग

इस शख्स ने अपने घर की दीवारों को ट्रेन कोच का लुक दिया है. जिस तरह ट्रेन की बोगी की खिड़कियां बाहर से नज़र आती है, बिलकुल वैसे ही घर की दीवारें भी नज़र आ रही हैं.

ट्रेन नहीं ये घर है ! शख्स ने Train की थीम पर बना डाली घर की दीवारें, देखकर नहीं होगा यकीन, जमकर तारीफें कर रहे लोग
ट्रेन नहीं ये घर है ! शख्स ने Train की थीम पर बना डाली घर की दीवारें

अक्सर लोगों में किसी न किसी चीज को लेकर खास दीवानगी रहती है. जैसे कि आपने देखा होगा कि बहुत से लोग हैरी पॉटर के दीवाने होते हैं, तो वो उसी थीम के बैग्स, टी-शर्ट और चश्में लगाना पसंद करते हैं. ठीक वैसे ही केरल के कोझिकोड में एक शख्स को ट्रेन से खास लगाव था. ऐसे में उसने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस शख्स ने अपने घर की दीवारों को ट्रेन कोच का लुक दिया है. जिस तरह ट्रेन की बोगी की खिड़कियां बाहर से नज़र आती है, बिलकुल वैसे ही घर की दीवारें भी नज़र आ रही हैं. एक दीवार को ट्रेन के इंजन का लुक भी दिया गया है. ये देखकर लोग हैरान हो रहे हैं, क्योंकि इससे पहले शायद ही किसी ने घर की दीवारों का ऐसा डिजाइन देखा होगा. 

देखें Video:

वायरल वीडियो को एक्स पर @Ananth_IRAS नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं और दीवारों की ऐसे थीम रखने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या घर में कोई रेलवे फैमिली रहती है. तो @Ananth_IRAS ने जवाब में लिखा- नहीं पता, शायद. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गणपति बप्पा की आरती करते मासूमों का मजेदार वीडियो वायरल, देख हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे लोग
ट्रेन नहीं ये घर है ! शख्स ने Train की थीम पर बना डाली घर की दीवारें, देखकर नहीं होगा यकीन, जमकर तारीफें कर रहे लोग
बेटी ने पापा को दिया ऐसा गिफ्ट, देखकर लोगों की आंखों से छलक गए आंसू, अब तक 4 मिलियन लोग देख चुके हैं VIDEO
Next Article
बेटी ने पापा को दिया ऐसा गिफ्ट, देखकर लोगों की आंखों से छलक गए आंसू, अब तक 4 मिलियन लोग देख चुके हैं VIDEO