
हर किसी का सपना होता है कि उसके पास आलीशान बंगला, लग्जरी कार और स्टाइलिश लाइफस्टाइल हो, लेकिन ऐसी चाह को पूरी करने के लिए मेहनत भी करनी पड़ती है और बचत भी जरूरी है. तब जाकर ड्रीम पूरे होते हैं. ऐसा ही कुछ किया था, जापान (Japan) के इस शख्स ने, लेकिन उसके सारे किए-कराए में आग लग गई. दरअसल, टोक्यो (जापान) के एक्सप्रेस वे में 2.5 करोड़ रुपये की लग्जरी फरारी कार (Ferrari Car) में आग में स्वाहा हो गई, लेकिन, पता है इसमें दुख की बात क्या है, जिस शख्स की यह ड्रीम फरारी कार थी, उसने 10 साल तक पैसा जोड़ने के बाद इसे खरीदा था. उससे भी दुख की बात तो यह है कि कार घर पर डिलीवरी होने के एक घंटे बाद ही जलकर राख हो गई. अब सोचो उस शख्स पर क्या बीत रही होगी. इस शख्स ने सोशल मीडिया पर आकर अपना दुखड़ा रोया है और अपनी कार की एक फ्रैश फोटो के साथ-साथ उसके अंतिम संस्कार की भी तस्वीरें शेयर की हैं.
पाई-पाई जोड़कर खरीदी थी फरारी कार (Japanese Man Ferrari Burns After Delivery)
म्यूजिक प्रोड्यूसर होनकॉन (33) ने दस साल तक पाई-पाई जोड़कर बीती 16 अप्रैल 2025 को सपनों में आने वाली कार फरारी खरीदी थी और डिलीवरी होने के बाद, जब वह इसकी राइड का मजा लेने के लिए शूतो एक्सप्रेसवे पर निकला तो एक घंटे के अंदर ही कार ने आग पकड़ ली और 20 मिनट तक आग की लपटों ने कार को घेरे रखा. कार लगभग इतनी जल गई है कि इसमें रिपेयर की भी गुंजाइश नहीं बची है. गनीमत है कि इस हादसे में माल की हानि तो पूरी हुई, लेकिन जान सुरक्षित है. दरअसल, होनकॉन की नजर जब कार में लगी आग पड़ी तो वह तुरंत इससे बाहर आ गया. कार में आगे कैसे लगी इसका पता नहीं चला है. वहीं, मेट्रोपोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट इस मामले की जांच कर रही है.
フェラーリ納車して1時間後に燃え果てました。
— ほんこん (@Niatan_2525) April 16, 2025
こんなトラブル体験するの日本中で俺一人だと思う。 https://t.co/USsOVQHsyW pic.twitter.com/zlKeQwIEpM
'मेरी ड्रीम कार जल गई' (Japanese Man Bought Ferrari After 10 Years Of Savings)
इधर, होनकॉन ने अपने एक्स हैंडल पर आग में खाक हुई अपनी ड्रीम कार की तस्वीरें शेयर कर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'डिलीवरी होने के एक घंटे के अंदर मेरी कार जलकर राख हो गई, मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि पूरे जापान में, मैं इकलौता ऐसा शख्स हूं, जिसके साथ ऐसा हादसा हुआ है'. द सन से बातचीत में होनकॉन ने बताया है, 'मैं बहुत डरा हुआ था कि जरूर इसमें धमाका होगा, इसलिए मैं जल्दी से इससे बाहर आ गया'. अब इस हादसे पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने होनकॉन की हिम्मत बांधने का काम किया है और साथ ही इस बात पर लंबी सांस ली है कि होनकॉन इस हादसे से सुरक्षित बच निकला है. कईयों ने कहा है कि आशा करते हैं कि इंश्योरेंस कंपनी इस पर आपका पूरा साथ दे.
ये भी पढ़ें: उतावले मत हो वरना... शादी की जल्दी करने वालों को महिला ने दी ऐसी वॉर्निंग, Video देखकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं