अपना प्रोफेशनल सफर शुरू करने वालों के लिए पहली सैलरी (first stipend) मिलना किसी मील के पत्थर जैसा हो सकता है. मेहनत से कमाए गए पैसे को अपने हाथों में रखने की खुशी बेजोड़ होती है, और अक्सर विचार आते हैं कि इसे कैसे खर्च किया जा सकता है या शायद भविष्य के लिए बचाया जा सकता है. इस शख्स ने अपना पहला वेतन अपने परिवार पर खर्च करने का फैसला किया.
ट्विटर यूजर देवेश कुमार ने अपने परिवार को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए खरीदे गए एयर कंडीशनर की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "परिवार के लिए एसी खरीदने के लिए अपनी पहली इंटर्नशिप सैलरी को खर्च किया."
Contributed my first internship salary to buy an AC for the family ❤️ pic.twitter.com/zToVfKTxkF
— Devesh Kumar (@theywayshhh) July 24, 2023
24 जुलाई को शेयर किए जाने के बाद से इस ट्वीट को 8.4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इस शेयर को कई रीट्वीट भी मिले हैं और सैकड़ों लोगों ने इसे बुकमार्क भी किया है. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने विचार भी शेयर किए.
एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, "बहुत खूब. यह कुछ अनोखा है.'' दूसरे ने कहा, “परिवार के लिए पहला एसी खरीदना एक मध्यमवर्गीय बेटे के लिए सबसे गौरवपूर्ण क्षणों में से एक है. मुझे एहसास है. अच्छा काम करते रहें. तीसरे ने शेयर किया, "मैं तुम्हें नहीं जानता लेकिन मुझे तुम पर गर्व है, मेरे दोस्त." चौथे ने कमेंट किया, “कितना अद्भुत भाव है भाई.” पांचवे ने दुखी मन से कहा, “मुझे यकीन है, उन्हें आप पर गर्व है,” छठे ने कहा, “यह बहुत बढ़िया है. मैं परिवार के सदस्यों के लिए उनकी पसंद के अनुसार कुछ हस्तनिर्मित कलाकृतियाँ लाया. यह एहसास बहुत अच्छा है.” इस शख्स ने जिस तरह अपने परिवार के प्रति अपना प्यार दिखाया, उसके बारे में आपका क्या कहना है? आपने अपनी पहली सैलरी का इस्तेमाल कैसे किया? कमेंट करके बताइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं